*विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से आए दिन हो रही हैं आवारा जानवरों की मौतें*
*विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से आए दिन हो रही हैं आवारा जानवरों की मौतें*
■ *समाजसेवी व गौभक्त एस के शुक्ला ने जिला प्रशासन से तत्काल गौशालाएं खुलवाने की मांग की*
घनश्याम सिंह
औरैया
विभागीय अधिकारियों की घोर अनदेखी से क्षेत्र में आए दिन हो रही हैं आवारा जानवरों गायों,सांडों की मौतें हो रहीं हैं,समाजसेवी व गौभक्त एस के शुक्ला ने चिंता प्रकट करते हुए जिला प्रशासन से तत्काल गौशालाएं खुलवाने की मांग की है।
विगत दिवस घटी घटना में ग्राम बर्रु कुलासर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे बोरिंग के गड्ढे में आवारा गाय गिर गई,इस पर मौके पर गौ रक्षा दल के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार शुक्ल की उपस्थिति में समाजसेवी अक्कू ठाकुर, आशुतोष सिंह, ब्रजमोहन राठौर, चंदन,अवनीश सिंह, शिव भान सिंह,राहुल सक्सेना आदि ने कड़ी मेहनत कर गाय को जीवित बाहर निकाला,
दूसरी घटना में बेला के अंतर्गत औरैया कन्नौज मार्ग पर डब्बू मिश्रा बिल्डिंग मटेरियल के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय की मौत हो इसके पूर्व मल्हौसी मोड़ के आगे एक आवारा गाय की वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी, ऐसी अनगिनत घटनाएं हैं क्षेत्र में कई आवारा गायों व सांडों की मौतें हो चुकी हैं,गौ रक्षा दल के जिलाध्यक्ष एस के शुक्ला ने बताया कि आए दिन गाय, सांड आदि आवारा जानवर सड़कों पर घूमते रहते हैं इससे आवारा जानवरों की मौतें तो होतीं हैं और कई छोटे बड़े वाहन दुघर्टना ग्रस्त हो जाते हैं, गौ रक्षा दल के जिला अध्यक्ष एस के शुक्ला ने कहा कि सरकार द्वारा आवारा जानवरों के प्रबंधन के लिए इतने नियम बनाए गए हैं जिम्मेदार अधिकारी उन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं यदि इन आवारा जानवरों को गौशाला में रखा जाए तो इन घटनाओं से जानवर भी सुरक्षित और आने जाने वाले लोग भी सुरक्षित रहेंगे गौ रक्षा दल के जिला अध्यक्ष एसके शुक्ला ने कहा कि अगर जिला प्रशासन ने अतिशीघ्र जनपद के सभी आवश्यक स्थानों पर गौशालाएं न बनवाईं और आवारा जानवरों के प्रबंधन का ठोस इंतजाम न किया तो वे गौ रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल के संरक्षण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समस्त गौ रक्षा दल के पदाधिकारियों व गौ सेवकों के साथ मिलकर शिकायत करने लखनऊ जाएंगे।।
फोटो -बोरबेल में गिरी गाय निकालते ग्रामीण,गाय को बचाने वाले बहादुर युवक व
वार्ता करते गौ रक्षा दल जिलाध्यक्ष व समाजसेवी एस के शुक्ल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know