दिबियापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
दिबियापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता*
*ब्रेकिंग दिबियापुर,औरैया*
*राष्ट्रीय स्तर के हाई टेक साइबर चोरो के गिरोह पर दिबियापुर पुलिस ने कसा शिकंजा*
दिबियापुर निवासी मुकेश भारतीय के खाता से 4 लाख 75000 रुपये निकालने का मामला
फिंगर प्रिंट की कॉपी करके पालीमर प्लास्टिक सीट पर उसकी प्रिंट आउट करके कास्टिक मशीन से प्लास्टिक में छाप फिंगर प्रिंट उतारकर कूट रचित आई.डी. तैयार कर एपीईएस आधार पेमेंट इनेबिल सिस्टम के माध्यम से आई .डी. लॉगिन कर रजिस्टर कराकर कूट रचित तैयार कर खातों से रुपया निकालने में है माहिर
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तो से खाता से रुपया निकालने वाले उपकरण को किया बरामद
दिबियापुर पुलिस ने उक्त अभियुक्तो के खिलाफ आई.टी.एक्ट.के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर भेजा जेल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know