*खेत में धान रोपाई करते समय दबंगों ने दंपत्ति को लाठी-डंडों से जमकर पीटा*
*खेत में धान रोपाई करते समय दबंगों ने दंपत्ति को लाठी-डंडों से जमकर पीटा*
औरैया
जनपद के थाना बेला के क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम निवाजपुर में खेत में धान रोपाई करते समय दबंगों ने किसान दंपत्ति को लाठी-डंडों से जमकर पीटा।।
थाने में सरमन लाल पुत्र फकीरे लाल निवासी निवाजपुर चौकी याकूबपुर थाना बेला ने रिपोर्ट अंकित कराई कि वह खेत पर रोपा लगा रहा था उसी समय दबंगों ने लाठी-डंडों से उसे उसकी की पत्नी शांति देवी को बुरी तरह से मारा पीटा जिससे उसे व पत्नी को गाल और सर और हाथ में चोट आई, थाना प्रभारी निरीक्षक पप्पू सिंह ने पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेला चिकित्सा हेतु भेजा, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्रमोद कुमार, अरविंद कुमार शिवकुमार पुत्र विश्वनाथ,शिवम पुत्र अरविंद कुमार निवासी निवाजपुर के विरुद्ध रपट दर्ज की, थानाध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know