*सुदिति ग्लोबल एकेडमी, औरैया का परीक्षाफल रहा शानदार*
■ *विद्यालय के प्रबंधक डॉ आनंद एवं प्रधानाचार्या नीलम आनंद ने श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले समस्त छात्र छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए और मन लगाकर पढ़ने की नसीहत दी*
घनश्याम सिंह
औरैया, कानपुर रोड, जनेतपुर- जैतापुर मोड़ स्थित सुदिति ग्लोबल एकेडमी, का सेन्ट्रल बोर्ड आँफ सेकेण्डरी एजुकेशन का सेकेण्ड्री (10वीं) का परीक्षाफल शानदार रहा। विद्यालय में परीक्षा में सम्मिलित सभी परीक्षार्थियों का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।
विद्यालय के छात्रा नवांशी ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा नवांशी ने हिंदी में 99, इंग्लिश में 99, गणित में 100, विज्ञान में 99, व इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 100 अंक प्राप्त किए।
इसी प्रकार सलोनी सिंह ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । सलोनी सिंह ने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 100, इंग्लिश में 99, गणित में 100, विज्ञान में 98 व सामाजिक विज्ञान में 99 अंक प्राप्त किए।
अनुष्का राजपूत ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीया स्थान प्राप्त किया। अनुष्का राजपूत ने हिंदी में 98, इंग्लिश में 99, गणित में 99, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 99 व सामाजिक विज्ञान में 99 अंक प्राप्त किए।
विद्यालय के आश्विन सिंह, अजय पाठक ने 97.4, पियूष पाण्डेय ने 97, प्रद्युम अग्रवाल ने 96.8, सौम्या तिवारी ने 96.6, सलोनी शुक्ल 96.2, पियूस पाण्डेय (2) ने 96, अभिषेक ने 95.8, कुशाग्र ने 95.6, ध्रुव चौधरी ने 95.2, उदिता गुप्ता एवं यश राजपूत ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये |
विद्यालय में 50 छात्र/छात्राओं ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किये | विद्यालय के 100% छात्र/छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए |
विद्यालय तथा जनपद का नाम गौरवान्वित करने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को बहुत बहुत शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के प्रबंधक डॉ आनंद एवं प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम आनंद ने श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले समस्त छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों, शिक्षक शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई दी कि सभी विद्यार्थी भविष्य में भी इसी तरह सर्वोच्च सफलता प्राप्त कर अपने विद्यालय, माता पिता, शिक्षकों का नाम रोशन करते रहेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित अध्यापक राहुल पाण्डेय, बेबी तोमर, अजय चौबे, प्रशांत गुप्ता, अलका पाण्डेय, देव शक्ति, मनोज अग्रवाल, ब्रजेश चौधरी, मतीन खान, आशीष तिवारी, विकास यादव ने सफलता के लिए बधाई देते हुए उनकी लगन तथा कठिन परिश्रम की सराहना की।
फ़ोटो-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know