लोगों में टीकाकरण कराने को लेकर दिखा उत्साह
उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21/आल इंडिया प्रेस एसोसिएशन
जनपद में विशेष टीकाकरण अभियान में 25746 लोगों को लगी वैक्सीन
इटावा।जनपद में कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने और कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मंगलवार को 25000 लोगों के सापेक्ष 25746 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस विशेष टीकाकरण अभियान में 208 वैक्सीनेटर ने 177 टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण संपन्न कराया। इस विशेष अभियान को लेकर लोगों में उत्साह नजर आया | सुबह से ही लोग टीका लगवाने के लिए केंद्रों पर पहुंचने लगे | सुबह 11:30 बजे तक मेडिकल केयर यूनिट पर 280 और जिला अस्पताल में 300 लोगों का टीकाकरण करवाया जा चुका था।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सत्येंद्र यादव ने बताया - धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता बढ़ रही है और लोग अपने घरों से निकलकर टीकाकरण करवाने के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। विशेष टीकाकरण अभियान में 177 टीकाकरण केंद्रों पर 25,000 लोगों के सापेक्ष 25746 लोगों ने टीकाकरण करवाया।
जिला अस्पताल में 19 वर्षीया नेहा यादव ने टीकाकरण कराया और टीकाकरण कराने के बाद हर्ष व्यक्त करते हुए कहा - कोरोना को हराना है, तो टीकाकरण करवाना जरूरी है।मेडिकल केयर यूनिट पर रामलीला रोड निवासी पूरन लाल ने टीकाकरण कराया और कहा - सभी जनपद वासियों को टीकाकरण जरूर कराना चाहिए जिससे वह खुद भी संक्रमित होने से बचें और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएं।
डॉ सत्येंद्र ने बताया - विशेष टीकाकरण अभियान के बाद भी टीकाकरण सुचारु रुप से चलता रहेगा | इसलिए सभी लोग अपनी सुविधा के अनुसार टीकाकरण केंद्रों पर आकर टीका लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा टीका लगवाने के बाद भी मास्क का प्रयोग करें और समय-समय पर हाथ निरंतर धोते रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know