सीओ अजीतमल ने किया थाना अयाना का औचक निरीक्षण
*सीओ अजीतमल ने किया थाना अयाना का औचक निरीक्षण।*
अयाना(औरैया)
सीओ आजीतमल प्रदीप कुमार ने किया थाना अयाना का औचक निरीक्षण,
सर्वप्रथम थाना अयाना के स्टाफ ने सीओ को सलामी गर्द दी।
सीओ ने समस्त स्टाफ की यूनिफॉर्म और सलामी देने का तरीका देखा उसके बाद निरीक्षण कार्य सुरु किया।
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफसफाई देखी,थाने की मेस में रखी खाद्य सामग्री को देखा,
मेस में चूल्हा देख बावर्ची से पूछा, मेस में गैस सिलिंडर होने के वावजूद चूल्हे पर खाना क्यों बनाते हो तो बावर्ची ने बताया कि स्टाफ के ज्यादातर लोग चूल्हे की रोटी को पसंद करते जिसकी वजह से चूल्हे पर खाना बनाते है।
मेस की दीवारें गंदी देख रंगाई पुताई करवाने के आदेश दिए।
आरक्षी श्यामबाबू दुबे के बैरक को खुलवाकर देखा, बैरक में बिस्तर लगे हुए थे, दीवार पर जाला लगा हुआ था,और चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी,
गंदगी देख सीओ आरक्षी पर आगबबूला हो उठे और कहा कि क्या आप घर पर भी इसी तरह से रहते हैं , ज्यादातर सभी आवासों के यही हाल थे ,
सीओ ने सभी को फटकारते हुए कहा गंदगी के कारण ही स्टाफ अक्सर बीमार पड़ता है, अपने बैरक को अपने घर की तरह ही साफ सुथरा रखा करें।
इसके बाद अस्त्र व गोला बारूद को देखा, कारतूसों की संख्या को रजिस्टर से मिलान कर गिनती की।
ऑफिस में रजिस्टर को देखा,
कागजातों में कमी देख क्रोधित हुए सीओ और कहा कि जल्द से पूरा करने को कहा, लंबित पड़ी विवेचनाओं को शीघ्र अतिशीघ्र पूरा करने को कहा।
थाना परिसर की रंगाई पुताई को देखकर एसएचओ अयाना नवीन कुमार सिंह की तारीफ की।
आवास की छत पर जाकर देखा तो एक बैरक की छत बैठक ले गयी थी, जिसे देख सीओ ने एसएचओ अयाना से आवास को खाली करवाने के आदेश दिए।
थाना परिसर का गेट और बाउंड्री भी टूटी हुई है जिससे जंगली जानवर थाना परिसर में घुस आते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know