अधिक जल भराव के कारण ग्रामीणों का हाल बेहाल
*अधिक जल भराव के कारण ग्रामीणों का हाल बेहाल*
*घरों में घुसा पानी जानवरों को सड़क के ऊपर बांधने को मजबूर*
*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के नरियापुर कि मड़ैया गांव में पानी भर जाने के कारण ग्रामीणों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।तथा फफूंद बाई पास मेन रोड से ग्राम मड़ैया को जानेवाली खंडजा मार्ग का पता नहीं लगता कि नाला है या खेत है ।आने जाने वालों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बच्चो को घर निकलना दूभर हो गया है पानी निकास के लिए एक नाला है जिसकी सफाई कई सालो से नहीं हुई तथा लोगों ने दोनों साइड से कब्जा कर नाले को इतना सकरा कर दिया है, कि कम से कम पांच किलो मीटर दूर सेन पुर , ब्जहेरा का पानी इसी नाले से होकर फफूंद होते हुए निकलता है अधिक।पानी होने के कारण व सकरा नाला होने के कारण अधिक जल भराव हो जाता है किसानों की फसलोको भारी नुकसान होने के साथ लोगो को खतर नाक बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know