*भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व* *राष्ट्रीयता का संदेश देती है श्री कृष्ण जन्माष्टमी-चंद्रिका प्रसाद यादव*
*भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व*
*राष्ट्रीयता का संदेश देती है श्री कृष्ण जन्माष्टमी*
■ *इसी संदेश का क्रांतिकारियों और राष्ट्र भक्तों ने पूरी तरीके से पालन किया और देश को आजाद कराया~~चंद्रिका प्रसाद यादव*
*हमारी संस्था "श्री जय राम सेवा धर्म संस्थान" भगवान श्री कृष्ण के आदर्शों पर चलकर समाज को एक नई दिशा दे रही है*
श्री कृष्ण का जीवन जितना रोचक है उतना ही मानवीय और मर्यादित भी |
इसलिए आम इंसान को बहुत कुछ सिखाता और समझाता है
या यूं कहें श्री कृष्ण हमारी परंपरा के ऐसे प्रतीक हैं जो संपूर्ण जीवन का चित्र प्रस्तुत करते हैं |
वे पाप-पुण्य, नैतिक- अनैतिक से परे सूर्ण पुरुष की अवधारणा को साकार करते हैं |
योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण जगत पालक श्री हरि विष्णु जी के 8वें अवतार हैं |
उनका पूरा जीवन ही रोमांचक कहानियों से भरा पड़ा है
चाहे बचपन में नंद किशोर की शैतानियां हो या जवानी में गोपियों के साथ की गई रासलीला हो, मित्रता हो ,राजा का कर्तव्य हो, युद्ध में दिया गया गीता का ज्ञान हो, या सच का साथ, हर घड़ी में श्री कृष्ण ने मानवता या यूं कहें *इंसानियत व धर्म का संदेश दिया है* यही वजह है कि संपूर्ण विश्व उनके आदर्शों को ना सिर्फ आत्मसात करता है बल्कि *जन्मदिन भी बड़े ही धूमधाम से* मनाता है,
*श्री जय राम सेवा धर्म संस्थान की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी* की हार्दिक बधाइयां*
👍 *प्रस्तुति @ घनश्याम सिंह वरिष्ठ संवाददाता यूपी न्यूज 21*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know