उधार के रुपए मांगने पर दबंग ने मारपीट कर किया घायल
*उधार के रुपए मांगने पर दबंग ने मारपीट कर किया घायल*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना कस्बे में उधारी के रुपए मांगने पर दबंग ने गाली- गलौज करते हुए युवक को डंडे से मार पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है वही घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कस्बे के मोहल्ला बेला बाईपास रोड निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र दुलारे सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उससे बिधूना कस्बे के मोहल्ला नवीन बस्ती निवासी फल विक्रेता नदीम समीम पुत्र जगन्ने ने उससे 2000 रुपए उधार लिए थे जब उसने शनिवार को अपने उधारी के पैसे मांगे तो समीर ने गाली गलौज करते हुए उसे डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे उसका एक कान ही फट गया है। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया है वहीं घायल नरेंद्र कुमार को उपचार के लिए बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know