जिले में वृहद स्तर पर कोविड टीकाकरण तीन अगस्त को
उत्तर प्रदेश न्यूज 21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
एक दिन में 25 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं - जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
इटावा।जनपद में मंगलवार (तीन अगस्त) को 25,000 लोगों के टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलेगा | कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लोगों को सुरक्षित बनाने के लिए टीकाकरण कराना अत्यंत आवश्यक है | यह कहना है जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सत्येंद्र यादव का | उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी भी टीका नहीं लगवाया है, वह टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर टीका अवश्य लगवाएं ।
175 टीकाकरण केंद्रों के जरिये 25,000 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य
जनपद के उदि ब्लॉक में 2450, बसरेहर ब्लॉक में 2450, भरथना-3000, राजपुर-1700,जसवंतनगर-3000, महेवा-3000, सरसईनावर-1700, सैफई मेडिकल कॉलेज-1700, इटावा अर्बन में 6000 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है । डॉ. सत्येन्द्र ने बताया कि अब तक हेल्थ केयर वर्कर - 18293 , फ्रंटलाइन वर्कर - 10824, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की श्रेणी में 203248 लोग, 18 साल से अधिक के 128799 लोगों का टीकाकरण कराया जा चुका है।
डॉ. सत्येंद्र ने बताया कि जनपद में अब भी बहुत से लोग टीकाकरण से वंचित हैं, इसलिए सभी लोग टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर टीका अवश्य लगवाएं | इसके साथ ही आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है उन लोगों को प्रोत्साहित करें और टीकाकरण केंद्रों पर ले जाकर टीकाकरण कराने का प्रयास करें।
डॉ सत्येंद्र ने बताया - सभी टीकाकरण केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलाई जाएंगी जिससे जो भी टीका लगवाने आए उसको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो | उन्होंने अपील की है कि टीकाकरण केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का अवश्य पालन करें।
चिकित्सीय परामर्श के साथ गर्भवती व धात्री महिलाएं जरूर करायें टीकाकरण
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया - धात्री महिलाएं व गर्भवती भी टीकाकरण करा सकती हैं । स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं और टीकाकरण गर्भवती को संक्रमण से बचाव करता है । दूसरी दवाओं की तरह, वैक्सीन के साइट इफेक्ट हो सकते हैं, जिसका बहुत ही हल्का प्रभाव होता है । वैक्सीन लेने के बाद हल्का बुखार या इंजेक्शन लिये स्थान पर दर्द तथा दो से तीन दिन अस्वस्थ महसूस किया जा सकता है ।
गर्भवती कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन जरूर करें
गर्भवती को टीकाकरण के बाद भी सुरक्षा के सभी उपाय अपनाने चाहिए । इनमें सबसे महत्वपूर्ण कोविड अनुरूप व्यवहार है, जिनमें नियमित रूप से मास्क लगाना, हाथों को धोना और भीड़भाड़ वाली जगहों पर शारीरिक दूरी अपनाने का विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know