व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन वसत्यप्रकाश अग्रवाल पुनः अध्यक्ष चुने गये
उत्तर प्रदेश न्यूज 21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
गौतम बुद्ध नगर:- मनोज तोमर
गौतम बुद्ध नगर। उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल, ग्रेटर नोएडा की नई कार्यकारिणी का गठन साइट 4 स्थित विक्ट्री होम्स पर आयोजित मीटिंग में किया गया।संरक्षक मनोज गर्ग ने बताया कि संगठन के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में ग्रेटर नोएडा की विभिन्न मार्केट से चुने गये कार्यकारिणी सदस्यों ने आम सहमति से सत्यप्रकाश अग्रवाल को अध्यक्ष सौरभ बंसल को महामंत्री, कुलदीप शर्मा को कोषाध्यक्ष व ओमप्रकाश अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया।नवनिर्वाचित सचिव व मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल ने बताया कि मीटिंग में 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का चयन किया गया जिसमें 5 उपाध्यक्ष, 4 सचिव, 4 संगठन मंत्री व 4 सहसचिव भी चुने गये।जिला महामंत्री सौरभ बंसल ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिये जल्द ही पूरे नगर में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा व ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को संगठन से जोड़कर व्यापारियों के हितों के लिये संघर्ष किया जायेगा।अध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल ने जी एस टी विभाग द्वारा की जा रही अनैतिक कार्यवाहियों व छापों के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।बैठक में अरुण गुप्ता, मनोज गुप्ता, अमित शर्मा, विजय अग्रवाल, नवनीत गुप्ता, गौरव गोयल, राजकुमार देवधर, कपिल गुप्ता, विशाल जैन, वेदप्रकाश डागर, संजय गर्ग, मुकेश वाष्ण्रेय, दर्शन सिंगला, डी के गर्ग, नवीन जिंदल, आशीष गुप्ता, बंटी अग्रवाल सहित अन्य व्यापार उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know