फिरोजाबाद का चंद्रनगर नाम बदलने का प्रस्ताव नगर पंचायत से हुआ पास,मुगलसराय से क्या है कनेक्शन जानिए कारण
फिरोजाबाद के बारे में शहर के विद्वान अनूप चंद जैन बताते हैं कि इसका नाम प्राचीन नाम तो चंदवाड था. फिरोजाबाद नाम तो फिरोजशाह मनसबदार द्वारा सन् 1566 में अकबर के शासन में नाम दिया गया था.
चंद्रनगर रखने की मांग क्यों
फिरोज़ाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर रखने की मांग है, इसपर सदर विधायक मनीष असीजा कहते हैं कि जैन राजा चंद्रसेन ने चंद्रवाड बसाया था और यहां तमाम जैन मंदिर भी बनाए थे. जिन्हें मुगल शासकों ने हमला कर जमींदोज कर दिया था.मुगल शासकों ने ही इसका नाम बदलकर फिरोज़ाबाद कर दिया था. यहां के बाशिंदे चाहते हैं कि फ़िरोज़ाबाद के नाम को अब बदला जाए. अभी भी रेलवे किनारे के इलाके के एक इलाके का नाम आज भी चंद्रवाड गेट है.
राज्य सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सिंह कहती हैं कि जिला पंचायत सदस्य और जनप्रतिनिधियों की बहुत दिनों से मांग चली आ रही थी कि फिरोज़ाबाद का नाम पुराना जो इसका नाम था चंद्रवाड या चंद्र नगर रख दिया जाए इस प्रस्ताव को शासन को भेजा जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know