सपा नेता वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुधीर तोमर ने समाजवादी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया
उत्तर प्रदेश न्यूज 21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
गौतम बुद्ध नगर:-मनोज तोमर
गौतम बुद्ध नगर:-बिसाहड़ा गांव में समाजवादी के युवा नेता और जिला सचिव कुँवर सुमित राणा ने अपना कार्यालय खोला है जिसका उद्घाटन गौतम बुद्ध नगर के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुधीर तोमर समाजवादी पार्टी और संजय राणा पूर्व प्रधान के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुधीर तोमर ने सुमित राणा को बधाई देते हुए कहा कि पिछले सालों में BJP की सरकार महंगाई को रोकने और बेरोजगार देने में नाकामयाब रही है और बीजेपी की किसान विरोधी नीति की वजह से किसानों की हालत दयनीय होती जा रही है। इस अवसर पर सुमित राणा ने समाजवादी पार्टी में रहते हुए अपने समाज, अपने क्षेत्र की यथासम्भव मदद का भरोसा दिया ओर कहा में अपने समाज, मजदूर, किसान, नोजवानों, शोषित, वंचित सभी के लिए संघर्ष करूँगा ओर उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहूंगा।इस अवसर पर प्रदेश सचिव मजदूर सभा मेहराजुद्दीन उस्मानी, जिला अध्यक्ष महिला सभा कृष्णा चौहान , जिला सचिव बिजेंद्र चौहान ,जिला सचिव बॉबी ठेकेदार प्रधान जेटवारपुर, मुकेश शिशोदिया खटाना, सत्यवीर सिंह गहलोत जी, वरिष्ठ समाजसेवी ओममहेश, चंद्रपाल नेता , BDC अमरसिंह, अमन राणा , राजा , पूरन भगत , ब्रजेश राणा ,अजित राजतपुर, कृष्ण ठेकेदार, रवि ठेकेदार, नितिन राणा, सीटू राणा ओर सभी वरिष्ठ समाजवादी साथी एवं सेकड़ो की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know