महिला को मारपीट कर मासूम बच्ची को जमीन पर फेंका
*महिला को मारपीट कर मासूम बच्ची को जमीन पर फेंका*
*बिधूना,औरैया।* नारायनपुर भानू में दबंग पड़ोसी ने महिला को अकेला पाकर उसके घर में घुसकर मारपीट करने के साथ उसकी मासूम बच्ची को जमीन पर पटक दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नारायनपुर भानू निवासी रश्मि पत्नी मनोज कुमार राजपूत ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसका पति गैस एजेंसी पर मजदूरी करता है उसका दबंग पड़ोसी अनुज कुमार पुत्र राकेश चंद्र अक्सर उसके घर में घुसकर चोरी का प्रयास करता है, इसी के चलते अनुज कुमार ने उसे अकेला पाकर उसके घर में घुस आया, और उसकी मारपीट करने के साथ उसकी मासूम बच्ची को छीनकर जमीन पर पटक कर घायल कर दिया, और मौके से भाग गया। महिला की चीख पुकार पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर आरोपी मौके से बचकर भाग गया।पीड़ित महिला की शिकायत पर कोतवाल शशांक राजपूत ने मामले की जांच करवाकर दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का भरोसा दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know