हाइब्रिड सरसों की खेती के बताई गुर
*हाइब्रिड सरसों की खेती के बताई गुर*
*वैज्ञानिक युग में किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करनी चाहिए- अजीत राना*
*औरैया।* यूपी एग्रो एजेंसी औरैया पर रविवार को सीरियल मैनेजर के अलावा अन्य मार्केटिंग मैनेजर ने किसानों को हाइब्रिड सरसों की खेती के विषय में विस्तृत जानकारी दी है। इसके अलावा उन्होंने हाइब्रिड सरसों से किस प्रकार से अधिक पैदावार ली जा सकती है, इस विषय में जानकारी देते हुए वैज्ञानिक खेती से होने वाले लाभ तथा उर्वरक एवं कीटनाशक दवाओं के प्रयोग की विस्तृत जानकारी दी है।
यूपी एग्रो एजेंसी औरैया पर सीजियल मैनेजर अजीत कुमार राना व राहुल वर्मा रीजनल मार्केटिंग मैनेजर एवं सीनियर सेल्स एण्ड मार्केटिंग मैनेजर धर्मेंद्र सिंह, फर्म प्रतिनिधि अनिल शर्मा , आदित्य पांडे , पुनीत शर्मा, विवेक शर्मा व कंपनी प्रतिनिधि शिव शंकर पांडे, प्रशांत श्रीवास्तव व अन्य किसान के अलावा स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान किसानों को नया हाइब्रिड सरसों के विषय में जानकारी दी गई। इसके अलावा नुजिविडु कंपनी की सरसों की विशेषताएं बताई गई। इसके साथ ही उर्वरक व कीटनाशक दवाइयों के अलावा वैज्ञानिक खेती की जानकारी दी गई। उपरोक्त लोगों ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि अब वैज्ञानिक युग है , जिसमें खेती भी वैज्ञानिक तरीके से ही करनी चाहिए , जिससे किसानों को अधिक से अधिक पैदावार मिल सके। इसके लिए हमेशा अच्छे बीजों का चयन करके प्रयोग करें। जिससे उन्हें उत्पादन में लाभ हो सके। इसके अलावा उत्पादन में वृद्धि करते हुए अच्छा मुनाफा कमाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know