गरीबों को मिलेगा सम्मान, पांच अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति यूनिट मुफ्त में मिलेगा 5 किलो राशन
उत्तर प्रदेश न्यूज 21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
•गरीबों को मिलेगा सम्मान, पांच अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति यूनिट मुफ्त में मिलेगा 5 किलो राशन
•जिले में कोटे की सभी दुकानों पर मनाया जाएगा अन्नोत्सव, डीएम ने बैठक कर तय की रणनीति
गोण्डा।आगामी 05 अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कन्याण अन्न योजना के तहत उचित दर दुकानों पर महत्वाकंाक्षी निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम को पूरे जनपद में उत्सव में रूप में मनाया जाएगा। सोमवार को इस बावत डीएम मार्कण्डेय शाही व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने जिला पंचायत सभागार में वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तथा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक कोटे की दुकान पर प्रथम दिन कम से कम सौ लाभार्थियों को आमंत्रित कर उन्हें सरकारी थैले में प्रति यूनिट पांच किलो राशन मुफ्त में दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया यह खाद्यान्न, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रतिमाह मिलने वाले खाद्यान्न के अतिरिक्त दिया जा रहा है तथा इस योजना के तहत आगामी नवम्बर माह तक फ्री में राशन दिया जाएगा। जबकि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रतिमाह मिलने वाला मुफ्त राशन अगस्त तक ही मिलेगा। इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाला राशन सशुल्क दिया जाएगा।
इसके लिए प्रत्येक कोटे की दुकान पर जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त नोडल व पर्यवेक्षणीय अधिकारी उपस्थित रहेंगें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दुकान पर सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे। योजना को सफल बनाने के लिए कोटेदार के साथ ही ग्राम प्रधान, लेखपाल, पंचायत सचिव को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक कोटे की दुकानों को फूल-मालाओं से सजाया जायेगा तथा कार्ड धारकों को बतौर मेेहमान आमंत्रित कर राशन दिया जाएगा।
बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि प्रत्येक उचित दर दुकान पर खाद्यान्न वितरण हेतु 100 से 150 लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें विशेष आमंत्रण पत्र का पे्रषण किया जाय तथा लाभार्थियों को कार्यक्रम प्रारम्भ होने के एक घण्टा पूर्व बुला लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूनिट के अनुसार पूरी मात्रा में खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण झोले (थैले) में ही होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों कोे सख्त निर्देश दिए हैं कि कार्डधारकों/लाभार्थियों को यह जानकारी अवश्य दी जाए कि उन्हें दिया जाने वाला खाद्यान्न निःशुल्क है और रूटीन में वितरित होने वाले खाद्यान्न के अतिरिक्त वितरित किया जा रहा है। साथ ही ई-पाॅस मशीनों की विधिवत् चेकिंग समय से कर ली जाए तथा खराब मशीनों के स्थान पर ठीक मशीनों की व्यवस्था की जाए। फूल-माला, स्टैण्डी, फ्लेक्सी बोर्ड, गुब्बारे आदि से उचित दर दुकान व कार्यक्रम स्थल की सजावट, ताकि उत्सव का माहौल दिखे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि वन टांगिया ग्रामों में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपनी उपस्थिति में खाद्यान्न वितरण कराया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम को उत्सव का रंग देने के उद्देश्य से कोटेदारगण नजदीकी उपलब्ध स्थान पर संक्षिप्त ओवर का क्रिकेट मैच भी आयोजित करा सकते हैं तथा वहीं पर अपनी दुकान के बैनर तले लाभार्थियों को खाद्यान्न किट भी दिला सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम मेें गांव के हाईस्कूल, इंटरमीडियट परीक्षा में इस बार अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पे्ररणादायी पुस्तक आदि देकर सम्मानित भी किया जा सकता है एवं गांव के सबसे बुजुर्ग कार्ड धारक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि वितरण स्थल पर एक मेले जैसा आयोजन कराया जाए, जिसमें बच्चों की अभिरूचि से सम्बन्धित गुब्बारे, खिलौने, खाद्य सामग्री आदि की उपलब्धता, खेल प्रतियोगिता क्रिकेट, कबड्डी, बालीबाल एवं परम्परागत खेल जैसे गिल्ली डंडा, पतंगबाजी (चाइनीज माझा रहित) आदि भी आयोजित किए जा सकते हैं। एक साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन हो सकता है जिसकी अलग-अलग जिम्मेदारी अलग-अलग टीमों को दी जा सकती है। प्रत्येक लाभार्थी को मास्क वितरण एवं कार्यक्रम स्थल पर सोसल-डिस्टैंसिंग, सैनिटाइजर की व्यवस्था कराते हुए कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया जाए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लाकवार अच्छी सुसज्जित दुकानों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम की मानीटरिंग के लिए जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित प्रत्येक दुकान के लिए नोडल अधिकारी नामित रहेगें जो अपनी उपस्थिति में खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराएंगें। इसके अलावा व्हाट्सएप के माध्यम से पूरे कार्यक्रम की लाइव मानीटरिंग की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, एडीएम राकेश सिंह, एएसपी शिवराज, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर सूरज पटेल, सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी, डीएसओ, डिप्टी आरएमओ, सभी बीडीओ, ईओ, पूर्ति निरीक्षकगण, नगर निकायों के अध्यक्ष सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know