जिले के 41 मुख्य आरक्षीगणों का उ0नि0 के पद पर पदोन्नति हुई
*जिले के 41 मुख्य आरक्षीगणों का उ0नि0 के पद पर पदोन्नति हुई* , *एसपी ,एएसपी एवं क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने स्टार लगाकर दी बधाई*
आज अजीतमल क्षेत्राधिकारी ने मुख्य आरक्षी गणों का उप निरीक्षक बनने पर स्टार लगा कर उत्साह एवं साहस बढ़ाया । कायम सिंह ,अरुण तिवारी ,राम अवतार ,महेश चंद्र, ने डबल स्टार पाकर खुशी जाहिर की।
मुख्य आरक्षीगणों को व जनपद में तैनात मुख्य आरक्षीगणों के पदोन्नति होने पर क्षेत्राधिकारी/ अजीतमल प्रदीप कुमार कोतवाली अजीतमल प्रभारी रामसहाय/शाखा प्रभारी द्वारा पदोन्न्ति पाये मुख्य आरक्षीगणों को स्टार लगाकर भविष्य के लिए शुभकामनाए दी गई तथा अपने नये पद के दायित्व को और अधिक जिम्मेदारी व इमानदारी से सफलता पूर्वक निर्वहन करने के लिये प्रेरित किया गया। जनपद में कुल 41 मुख्य आरक्षीगणों का उ0नि0 के पद पर पदोन्नति हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know