एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांव के किसानों ने जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश न्यूज 21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
गौतम बुद्ध नगर:-मनोज तोमर
गौतम बुद्ध नगर:-आज दिनांक 02.08.2021 को अपने तयसुदा कार्यक्रम के तहत 23 गाँवो की एनटीपीसी दादरी परियोजना से प्रभावित किसानों की चली आ रही समस्या समान मुआवजा व समान नौकरी की मांगों को लेकर किसान उत्थान सेवा समिति के बैनर तहत मोजर बीयर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर माननीय अपर जिलाधिकारी प्रशासन को ज्ञापन दिया। अगर एनटीपीसी दादरी के अधिकारियों ने 15 दिनों के अन्दर अगर किसानों की समान मुआवजा ओर वांछित परिवार के सदस्य को नौकरी की मांगों को नही माना तो किसान उत्थान सेवा समिति के तहत एनटीपीसी दादरी परियोजना का कार्य रोका जायेगा। इस मौके पर पीताम्बर शर्मा , समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी , समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव , समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुधीर तोमर दादरी विधानसभा प्रभारी, भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के मेरठ मंडल के अध्यक्ष नरेश चपड़गढ़ भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार , प. दीन दयाल शर्मा , अध्यक्ष किसान उत्थान सेवा समिति श्गोपाल शर्मा , प्रबंधक किसान उत्थान सेवा समिति अनूप राघव , बीडीसी मास्टर मुनेंद्र सिंह , घनश्याम शिशोदिया , नरेंद्र नागर , परमाल नागर , ओमदत्त शर्मा अरुण शर्मा , सुरेश प्रधान , धूम सिंह , शमशाद आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know