*मंगलवार को(आज) बेला व सहार क्षेत्र में चलेगा धुआंधार कोविड-19 टीका करण अभियान--श्याम नरेश दुबे वरिष्ठ फार्मासिस्ट*
*मंगलवार को बेला व सहार क्षेत्र में चलेगा धुआंधार कोविड-19 टीका करण अभियान--श्याम नरेश दुबे वरिष्ठ फार्मासिस्ट*
घनश्याम सिंह
औरैया
जनपद के अंतर्गत बेला थाना क्षेत्र व निकटवर्ती ग्रामों में मंगलवार को एक विशेष अभियान में कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा ।।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेला के वरिष्ठ फार्मासिस्ट श्याम नरेश दुबे ने बताया कि मंगलवार को को बांधमऊ, कटरा रूप पुर, मडोकमीत,उसराहा, मढहा माछी झील, मल्हौसी, भटौली, कल्यानपुर के प्राइमरी स्कूलों/सब सेंटरों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा,
क्षेत्रीय लोग इस अवसर का लाभ उठाकर कोरोना मुक्त भारत का निर्माण करने में भागीदार बनें।।
फ़ोटो-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know