औरैया में गांव से शहर तक बुरा हाल, तीन दिन की बारिश में घर गिरने शुरू
फोटो-29एयूआरपी-8- गुरुहाई मोहल्ले में घर गिरने के बाद फैला मलबा।
औरैया। सावन की बारिश ने जिला प्रशासन के जल निकासी को लेकर किए जा रहे दावों की पोल खोल कर रख दी। गांव से लेकर शहर तक गली मोहल्ले और सरकारी दफ्तर, खेत, खलिहान जलमग्न हो गए। रुक-रुक हो रही बारिश से घरगिरी भी शुरू हो गई है। जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार को दिन भर होती रही। बारिश से औरैया शहर के कई मोहल्लों में जलभराव रहा। रुक-रुक हुई बारिश से गांव में कच्चे मकान गिरने शुरू हो गए। औरैया शहर के नारायणपुर, नेविलगंज, शुक्लनटोला, गढ़ैयाटोला, प्रार्थूगली, गोविंद नगर, आवास विकास में जलभराव से जनजीवन प्रभावित रहा। सरकारी दफ्तरों, स्कूलों में पानी भरा रहा। वहीं, नगर पालिका के कर्मचारी जल निकासी का प्रबंध करने के लिए जुटे रहे।
बिजली घर और दुकानों में भरा पानी
बिधूना संवाद प्रतिनिधि के अनुसार बारिश से बिधूना कस्बे की बाजारें जलमग्न हो गई। दुकानों से लेकर घरों तक पानी भर गया। सबसे बुरा हाल दिबियापुर रोड और किशोरगंज नई बस्ती का रहा। यहां जल निकासी का प्रबंध न होने से चारो तरफ सड़के और मोहल्ले जलमग्न दिखे। स्कूल, बीआरसी कार्यालय, बिजली घर में भी पानी भर गया। किशरी रोड स्थित बिजली घर में पानी भरने से बुधवार रात से गुरुवार शाम तक बिजली आपूर्ति ठप रही।
घरों में फंसे लोग, भूख से परेशान बच्चे
प्रतिनिधि के अनुसार सहार ब्लॉक के ढिकियापुर ग्राम पंचायत में चारो तरफ जलभराव होने से स्थिति विकराल बनी हुई है। बबीना नाला ओवरफ्लो होने व भारी बारिश ठहरने से लोग घरों में फंसे हुए हैं। गृहस्थी का सामान भीगने से खाने, पकाने के लाले पड़े हुए है। जिससे सबसे बुरा हाल बच्चों का है। प्रशासन की तरफ परिवारों की हाल चाल लेने को अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। गांव के ब्रजेश बाथम, मुकेश बाथम समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि उनके घरों के चारो तरफ पानी भरा हुआ है। वह परिवार समेत घर पर ही फंसे हैं। बीडीओ सहार मुनीश सिंह ने बताया कि एसडीएम बिधूना को जानकारी दे दी गई है।
कई गांवों में सैकड़ों बीघे फसल डूबी
कंचौसी के सुखमपुर माइनर में तेज पानी आने से जहां माइनर ओवरफ्लो हो गया। वहीं, बारिश के पानी से भी खेतों में जलभराव हो गया। जिससे पुरवा महिपाल, अमरपुर, सुखमपुर, रानेपुर, जिस्टामऊ में सैकड़ों बीघे खेत डूब गए। वहीं, अछल्दा के किशोरी पुरवा, दुहल्ला, साजनपुर, भोपालपुर, तुरुकपुर, बिचौलिया, लालपुर, सुभानपुर, विजयपुर आदि गांवों में सैकड़ों बीघा फसल डूब गई। यही हाल ग्रामीण इलाकों में बिधूना, फफूंद, अयाना, अजीतमल, सहार, बेला और सहायल का भी रहा।
बारिश से दो घर और अस्पताल की दीवार गिरी
अयाना संवाद प्रतिनिधि के अनुसार बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरिहा में राज कुमार और सेंगनपुर में सरदान सिंह के कच्चे मकान में अधिक नमी हो जाने के कारण गिर गए। वहीं, कसबा अयाना में प्रमोद पुत्र रामदास राठौर की दीवार बारिश की कारण ढह गयी। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ितों को आर्थिक मदद देने की मांग की। सहायल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री वाल गिरने से बड़ा हादसा होते होते बच गया। गुरुवार को अचानक अस्पताल की बाउंड्री भर भराकर गिर गई। वहीं, अजीतमल क्षेत्र में कई पेड़ टूट कर गिर गए। जिससे बिजली घर से बिजली गुल हो गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know