औरैया में तेज रफ्तार सिलिंडर लदे ट्रक मासूम को कुचला, गंभीर
औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के जालौन चौराहे के पास शुक्रवार को कानपुर की ओर से आ रहे सिलिंडर लदे ट्रक ने बालक को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल बालक को 50 शय्या युक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से डॉक्टरों ने सैफई रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
जालौन चौराहे पर कचौड़ी की रेहड़ी लगाने वाले राजबहादुर का पुत्र अभय (11) शुक्रवार की दोपहर पास की दुकान से छोटा सिलिंडर रिफिल करा कर लौट रहा था। जालौन चौराहे के पास पहुंचते ही कानपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार सिलिंडर लदे ट्रक ने उसे कुचल दिया। ट्रक का अगला टायर किशोर के बाएं पैर व पेट के निचले हिस्से पर चढ़ गया।
वहां मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। घायल बालक को जिला अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सैफई रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know