औरैया में रोडवेज बस मानक से कम बस चलाने पर छह चालक-परिचालकों कार्यवाही,जानिये वजह
औरैया। परिवहन विभाग के सख्त निर्देशों के बाद भी डिपो में चालक-परिचालकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। तय मानक के अनुसार बस न चलाने वाले छह चालक-परिचालकों को एआरएम ने नोटिस जारी कर चेतावनी दी। साथ ही सभी चालकों-परिचालकों को निर्देशित किया कि विभाग के निर्देशों का पालन करें। लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एआरएम रमाशंकर चौधरी ने बताया कि विभागीय उच्चाधिकारियों के आदेश है कि सभी चालकों व परिचालकों को चार हजार किलोमीटर बस संचालित करनी है। इससे कम बसें संचालित करने वालों के खिलाफ विभागीय कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिसमें वेतन काटने के भी निर्देश हैं। बताया कि पिछले महीने छह चालक-परिचालकों ने चार हजार से कम किलोमीटर बसें संचालित की। जिन्हें नोटिस जारी कर कड़ी चेतावनी दी है। यदि वह सुधार नहीं करते हैं तो अगले माह से उनते वेतन से कटौती की जाएगी। जिन्हें चेतावनी दी गई है, उनमें तीन चालक और तीन परिचालकों शामिल हैं।
एआरएम ने बताया कि प्रतिदिन 165 किलोमीटर बस संचालित करने के निर्देश है। लेकिन चालक-परिचालकों ने लापरवाही बरती। इसके साथ ही डिपो के समस्त चालकों को भी कार्यशाला आयोजित कर दिशा निर्देश दिए गए हैं कि चार हजार किलो मीटर बसें प्रति महीने चलाएं। ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई होगी।
सिकंदरा में खड़ी हुई बस, वापस लौटी
सवारियां लेकर कानपुर जा रही औरैया डिपो की एक बस सिकंदरा पहुंचते ही खराब हो गई। बसों की सवारियों को दूसरी बस से रवाना किया। जिसके बाद किसी तरह चालक ने बस को ठीक कर वापस डिपो ले आया। जहां चालक ने बताया कि बस लोड नहीं ले पा रही थी और अचानक बंद होने पर उसे वापस लाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know