औरैया के भैदपुर गांव में करंट लगने से बुजुर्ग की मौत,जानिए पूरा सच
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाता एरवाकटरा
पड़ोसी के घर में नहाने गए एक बुजुर्ग की करंट लगने से मौत हो गई। काफी देर तक जब वह पड़ोसी के घर से नहाकर नहीं निकला तो परिजनों को चिंता हुई। जब परिजन पड़ोसी के घर में गई तो उन्हें मृत पाया। बुजुर्ग को मृत पड़ा देखकर परिजनों की चीख निकल गई। परिजन तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एरवाकटरा लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घर में हुई अचानक इस मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
ज्ञातव्य हो कि थाना एरवाकटरा के ग्राम भैदपुर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग नाथूराम प्रजापति नहाने के लिए अपने घर के पड़ोसी के यहां गये थे। जहां करंट लगने से उनकी मौत हो गई। जब काफी देर तक नहाकर वे अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। उन्हें देखने जब परिजन पड़ोसी के घर पहुंचे तो उन्हें मृत पाया। उन्हें मृत पड़ा देखकर परिजनों की चीख निकल गई। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एरवा कटरा पहुंचे। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एरवाकटरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहित यादव ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस हृदय विदारक घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। भैदपुर की जिला पंचायत सदस्य सरोज यादव ने बताया कि मृतक बहुत गरीब परिवार से है। और मेहनत मजदूरी करके अपने घर का पालन-पोषण करता था। उन्होंने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। भैदपुर के ग्राम प्रधान और पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर श्रीप्रकाश चन्द्र यादव इस मौके पर मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि वे ग्राम प्रधान होने के नाते परिजनों की हरसंभव आर्थिक सहायता करेंगे। प्रशासन से मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know