औरैया जनपद के कई पंचायतों का बुरा हॉल, वर्षों से खराब पड़े हैण्डपम्प,जानिये पूरा कारण
अधिकारियों का नही गया ध्यान वर्षों से ख़राब पड़ा हैंडपंप
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाता बिधूना-(औरैया) बिधूना तहसील के अंर्तगत सरकारी अस्पताल के पीछे नवीन वस्ती लोहिया नगर में लगभग वर्षों से ख़राब पड़ा हैण्डपम्प लेकिन किसी भी अधिकारियों का ध्यान इस ओर नही गया। आपको बताते चले कि लोगों को पानी भरने के लिए उठानी पड़ती है जहमत नवीन वस्ती के रहने बाले निवासियों का कहना है कि कई वर्षों से ख़राब पड़ा हैण्डपम्प लेकिन इधर कोई भी अधिकारी ध्यान नही दे रहे है पानी भरने के लिए त्राही माम् की स्थिति हो जाती है, आखिर उत्तर प्रदेश सरकार के मंसूबों के आधार पर आलाधिकारी खरे क्यों नही उतरते है एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार हर प्रयासों को सफल बनाने में लगी हुई कि आमजनता को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो लेकिन यहाँ के अधिकारियों को कानों कान जू तक नही रेंगता है। आखिर इस समस्या से कब तक आम इंसान झेलता रहेगा। वहीं के निवासी के०पी० सिंह सेंगर,इंद्रपाल सिंह चौहान,राजीव सेंगर,डब्बू भदौरिया, पिंकी कुशवाह, जीतू चौहान, लवकुश सिंह, अनुराग ठाकुर ने बताया है कि यदि हैण्डपम्प सही हो तो यहाँ के निवासियों को तो राहत मिलेगी ही उसके साथ निकलने बाले राहगीर जलपान कर सकेगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know