औरैया में जेवरात से भरा महिला का बैग लूटने वाले गिरफ़्तार,फिर कुछ ऐसा.......
- लूट का सामान हुआ बरामद
- पकड़े गए लुटेरे
दिबियापुर ।शुक्रवार को चेकिंग के दौरान उ0नि0 नीरज ने महिला का जेवरात से भरा बैग लूटने वाले दो लुटेरों को गिरफ़्तार कर लिया । 27 जुलाई को मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात युवकों द्वारा NTPC वैसुन्धरा चौराहा के पास से महिला के साथ बैग लूटने की घटना को अन्जाम दिया गया था |
जिसमें पंजीकृत मु0अ0सं0 401/21 धारा 392/411 IPC बनाम अज्ञात की घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. इमरान खान पुत्र अनवार खान निवासी बीर अब्दुल हमीद नगर थाना दिबियापुर जनपद औरैया 2. सन्नू उर्फ अभिनय यादव पुत्र अनिल यादव निवासी कंचन पुर्वा थाना फफूंद हाल पता जमुहा समिति के पास फफूंद रोड थाना फफूंद जनपद औरैया को NTPC मौजमपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया
अभियुक्त इमरान के पास से 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना दिबियापुर में मु0अ0सं0 402/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
उनके पास से एक अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर ,एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर
एक बड़ा पर्स,तनी,1200 रूपयेए,क आधार कार्ड, एक पासबुक,बैक खाता, एक प्रार्थना पत्र ए,क छोटा पर्स लेडीज व मोहर
एक गल्ला वितरण रसीद 1,300 रू0 नगद बरामद हुई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know