*जनपद एवं ब्लॉक को प्रेरक बनाने के लिए जमीनी स्तर पर होगा काम--कृपा शंकर यादव एबीएसए सहार*
*जनपद एवं ब्लॉक को प्रेरक बनाने के लिए जमीनी स्तर पर होगा काम--कृपा शंकर यादव एबीएसए सहार*
■ *फतेहपुर से स्थान्तरित होकर आए एबीएसए कृपाशंकर यादव ने प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए बताई अपनी विशेष कार्य योजना और कहा तन मन से समर्पित होकर शिक्षकों के सहयोग से बेहतर कर्तव्य निर्वाह करेंगे*
घनश्याम सिंह
औरैया
हाल ही में जनपद फतेहपुर से औरैया स्थान्तरित होकर आये खण्ड शिक्षा अधिकारी कृपा शंकर यादव ने सहार ब्लॉक में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपनी कार्य योजना बताई। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत एबीएसए कृपा शंकर यादव ने कहा कि शासन के मंशानुरुप परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की ससमय उपस्थिति व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित हूं। शिक्षकों से सम्बन्धित कोई भी समस्या उनके स्तर पर लंबित नहीं रहेगी। मेरा प्रयास होगा कि शिक्षक विभागीय समस्या से मुक्त हो और विद्यालयों में बेहतर शैक्षिक माहौल सृजित हो।
उन्होंने कहा कि सहार विकास खण्ड को बहुत जल्द प्रेरक ब्लाक बनाने की दिशा में जमीन पर उतरकर काम करना है। इसके लिए उन्होंने अपनी कार्य योजना को साझा करते हुए बताया कि कोविड के प्रभाव से परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के अधिगम स्तर को और सुदृढ़ करने के लिए निरन्तर शिक्षा के उत्थान को समर्पित सक्रिय शिक्षकों के साथ अपनी एक ऐसी टीम को बनाकर काम करना है जो हमेशा समाज और शिक्षा से जुड़कर काम करके शैक्षिक परिवर्तन की दिशा में कार्य कर रहे हैं। समस्त शिक्षकों के सम्मान के साथ साथ अच्छा शैक्षिक परिणाम देने वाले शिक्षकों का निरन्तर प्रोत्साहन करते हुए उनके कार्यों को अन्य विद्यालयों, समाज व शासन तक पहुचाना उनकी प्राथमिकता होगी, खंड शिक्षा अधिकारी कृपा शंकर यादव ने कहा प्राथमिक शिक्षा बच्चों का भविष्य निर्धारित करती है इसलिए बच्चों को उत्तम प्राथमिक शिक्षा मिलनी चाहिए उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में सहार ब्लाक व जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार होगा इसके लिए वे तन मन से समर्पित होकर शिक्षकों के सहयोग से बेहतर कर्तव्य निर्वाह करेंगे उन्होंने शिक्षकों का आवाहन किया कि वे अपनी गरिमा के अनुसार बेहतर शिक्षा के प्रति समर्पित होकर कार्य करें और उन्हें जहां भी उनके सहयोग और मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़े निसंकोच उनसे परामर्श करें उनके लिए हुए हर समय तत्पर रहेंगे खण्ड शिक्षा अधिकारी की इस तरह की सकारात्मक सोच की बीएसए चंदनाराम इकबाल सहित समस्त ब्लाॅक के शिक्षकों ने सराहना की है।
फ़ोटो-वार्ता करते एबीएसए कृपा शंकर यादव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know