औरैया में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक चालक की मौत, सड़क किनारे मिला शव -जानिये पूरा मामला
फोटो युवक के शव के पास मौजूद परिजनों को समझाती पुलिस
औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र सत्ती तालाब के पास गुरुवार सुबह युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस काफी देर शिनाख्त के प्रयास करती रही। दोपहर बाद शिनाख्त होने के बाद सिकंदरा थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर परिजनों को सूचना दी गई। परिजन पहले शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं थे। बाद में पुलिस के समझाने के बाद राजी हुए।
मौके पर पहुंचे प्रीतमपुर थाना सिकंदरा कानपुर देहात निवासी संदीप पुत्र छेदी लाल ने बताया कि मृतक का नाम राजेश उर्फ गपोले निवासी गांव प्रीतमपुर है। मृतक उसका मौसेरा भाई है और वह ट्रक चालक है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक शराब का लती है और अक्सर इटावा रोड पर देखा जाता था। ब्रह्मनगर चौकी इंचार्ज रामप्रकाश यादव ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को कब्जे में लेने का प्रयास किया। जिस पर मौजूद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
करीब एक घंटे समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक शराब का लती बताया जा रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know