कारागार राज्य मंत्री ने किया औचक निरीक्षण लाभार्थियों को आवास योजना की वितरित की चैकें
*कारागार राज्य मंत्री ने किया औचक निरीक्षण*
*लाभार्थियों को आवास योजना की वितरित की चैकें*
*बिधूना,औरैया।* प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री एवं औरैया जिले के प्रभारी मंत्री जय कुमार जैकी ने शुक्रवार को एरवाकटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, और लोगों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण करने का अधिकारियों को निर्देश दिया, तथा लाभार्थियों को आवास योजना की चेंके भी वितरित की हैं।
ऐरवाकटरा में शुक्रवार को प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री एवं औरैया जिले के प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया , और अस्पताल की साफ-सफाई से खुश होकर डॉक्टर मोहित यादव की प्रशंसा की साथ ही प्रभारी मंत्री ने कोरोना वैक्सीन सेंटर में जाकर वैक्सीन लगवाने वालों का हाल चाल लिया। उन्होंने वहां पर बने प्रतीक्षालय के उखड़े एवं जमीन में फंसे टाइल्स को लेकर नाराजगी जताई। इसके अलावा डॉक्टर मोहित यादव से अस्पताल परिसर में खेलकूद की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए। जिले के प्रभारी मंत्री जय प्रकाश सिंह जैकी ने विकास खंड कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया व आवास योजना के लाभार्थियों को चेंके वितरित की हैं। सभागार में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र लाभार्थी आवास योजना के तहत वंचित नहीं रहना चाहिए। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री जय प्रकाश सिंह जैकी ने कहा कि खेलकूद मानव जीवन के लिए बहुत आवश्यक है, ऐसे में भाजपा सरकार की मंशा है कि हर गांव में खेलकूद स्टेडियम बने , ताकि बच्चे वीडियो गेम के दुष्प्रभाव से बच सकें। प्रभारी मंत्री ने बिधूना नगर में भी भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से क्षेत्रीय मामलों पर चर्चा की , और लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य , पूर्व जिला उपाध्यक्ष अभय सेंगर , मंडल अध्यक्ष हरि नरायन तिवारी , शिशुपाल शाक्य , अनिल शाक्य , शिव कुमार राजपूत , सोनू तोमर , दीपक कश्यप व अखिलेश अग्निहोत्री आदि प्रमुख भाजपा नेताओं के साथ सीओ मुकेश प्रताप सिंह , उप जिलाधिकारी राशिद अली प्रमुख रूप से साथ रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know