औरैया में डंपर की टक्कर से कार सवार तीन साधु गंभीर घायल,जानिये कारण
औरैया। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम करमपुर के समीप गुरुवार को डंपर ने लग्जरी कार में टक्कर मार दी। जिससे कार सवार तीन साधु गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि चालक बाल-बाल बच गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए। तीनों साधुओं को रेफर कर दिया।
साधु शिवनाथ गिरि 60 वर्ष व गंगा सागर 70 वर्ष निवासीगण तिर्वा थाना पिउवा जनपद कुरुक्षेत्र हरियाणा एवं शिव नरायन 62 वर्ष निवासी बादलपुर थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश गुरुवार को करीब 3 बजे लग्जरी कार से बनारस से कुरुक्षेत्र हरियाणा जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड स्थित ग्राम करमपुर के समीप पहुंची। उसी समय कट को पार कर रहे एक डंपर ने आगे से टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार तीनों साधु गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार चालक सुक्खा सिंह निवासी हरियाणा बाल-बाल बच गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल साधुओं को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि साधु गंगा सागर के दाहिने हाथ व पैर तथा विश्वनाथ गिरि के दाहिने हाथ में फैक्चर हुआ है। शिव नरायन के सिर व शरीर में काफी चोटें आई हैं। चिकित्सकों ने तीनों गंभीर घायल साधुओं को प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई इटावा रेफर कर दिया। इससे पूर्व आगे एक अन्य लग्जरी कार पर जा रहे साधु अखिलेश भारती समेत 5 साधु जानकारी मिलने पर वापस लौटे और अस्पताल पहुंच गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know