ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने जनप्रतिनिधयों का किया सम्मान
उत्तर प्रदेश न्यूज 21/ऑल इंडिया प्रेस एशोशियेशन
कानपुर देहात।तहसील रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात में हुए त्रिय स्तरीय चुनाव में जन्ताजनार्दन के द्वारा दिया गया जनादेस के चलते जीते हुए प्रत्यासियों का ब्लॉक प्रमुख विकास खण्ड रसूलाबाद की राधा द्विवेदी प्रतिनिधि पति छुन्नी द्विवेदी के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में जीते हुए प्रत्यासियों को सम्मान पूर्वक सभी लोगों को ब्लॉख प्रमुख राधा द्विवेदी के पति किसन द्विवेदी के द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
वहीं किशन द्विवेदी ने कहा कि जो भी सम्मानित सदस्यों को आज हमें सम्मान करने का मौका मिला है उसे में कभी भी भुला नहीं पाऊंगा चुनाव हुए और आज हमारी पत्नी राधा दुवे ने ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीता है इस लिए जिसने भी हमे सपोट किया य फिर नहीं किया लेकिन आज मैं हमारी पत्नी राधा दुवे ने ब्लॉक प्रमुख का चुनाव आप सबके आशीर्वाद से जीता है इस लिए समाज मे विकास की आधारशिला रखने के लिए सभी लीगों का सहयोग चाहिए जिससे एक अच्छे समाज की रचना हो सके और विकास के काम के लिए सभी लोग हमारा सहयोग करें सरकार द्वारा गरीबों के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाए यही हमारी सबकी प्राथमिकता होगी।
वहीं रसूलाबाद विधान सभा विधायक निर्मला संखवार ने सरकार के द्वारा चलाईं जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को सरकार के द्वारा किये गए प्रयासों को विस्तार पूर्वक बताया और कहा यदि जनता जनार्दन को किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो हमे बताएं हम उसका समाधान करायेंगें।वही पूनम संखवार ने हर गरीब मजदूर व असहाय लोगों की मददत करने के लिए कहा कि जो व्यक्ति किसी के द्वारा सताया गया हो या फिर अन्य किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसको बिना संकोच व हिचक के साथ बताए जिसका समाधान करने के लिए प्रयास किया जाएगा वहीं SDM अंजू वर्मा के प्रयासों से गरीब पात्रों को आवास दिलाकर खिले खिले चेहरे।
उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा ने कहा कि सरकार की मनसानुरूप के तहत गरीबों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने का काम करेंगे नगर पंचायत के द्वारा गरीब पात्रों को आवास दिलाये जाने में महती भूमिका निभाने वाले अकील अहमद पट्टा के द्वारा सभी गरीब पात्रों के साथ सबको सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाये जाने का काम किया जाएगा।
इस मौके पर जीतू त्रिपाठी बबलू शुक्ला विधायक निर्मला संखवार पूनम संखवार सुशील तिवारी मां दीक्षित शिवपाल सिंह जगदेव कुरील रानू मिश्रा लालू प्राधान इंद्रपाल अजय यादव जितेंद्र दिवाकर प्रियम मिश्रा अनिल राठौर ब्रवेंद्र प्राधान लालगाँव अरुण प्राधान प्रतिनिध मलखानपुर राधा द्विवेदी रूबी देवी गीता देवी पूनम देवी आदि दर्जनों महिलाएं उपस्थिति रहीं वहीं अनुरुद्ध द्विवेदी प्रियम मिश्रा कुल्दीप मिश्रा औरँग पुर गहदेवा आदि लोग सौकणों की संख्या में उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know