औरैया की बेटी नेहा को दिल्ली में मिलेगा नेशनल यूथ अवार्ड, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए महत्वपूर्ण योगदान
औरैया की बेटी नेहा को दिल्ली में मिलेगा नेशनल यूथ अवार्ड, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए महत्वपूर्ण योगदान
उत्तरप्रदेशन्यूज़21 संवाददाता7/30/2021 5:56:43 PM
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के चयनित नेहा कुशवाहा ने शुक्रवार को बताया कि उसने छह वर्ष पहले पूर्वजों की याद में शुरु की पर्यावरण संरक्षण की अपनी मुहिम के तहत 2588 पौधे रोपित करने के साथ दान भी किए हैं। उसने बताया कि यह कार्य तो मेरा प्रतीकात्मक है, लेकिन हमारे इस कार्य से हजारों लोग जागरूक हुए हैं और उन्होंने भी विभिन्न अवसरों पर पौधरोपण करना शुरू किया है। बताया कि औरैया रत्न अवार्ड के लिए चयनित नहीं हो सकी लेकिन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्राप्त ईमेल से मैं बहुत खुश हूं। मुझे मिलने वाला यह पुरस्कार देश की बेटियों में कुछ नया करने की उम्मीद और प्राप्त धनराशि हमारे अभियान को गति देने में सहायक होगी।
नेहा को इस पौधरोपण अभियान के लिए प्रेरित करने वाले मार्गदर्शक एवं सहयोगी विज्ञान शिक्षक मनीष कुमार का कहना है कि नेहा द्वारा सात मार्च 2015 से शुरू की गई इस छोटी सी मुहिम ने आज एक अभियान का रूप ले लिया है। हम आजीवन संकल्प के साथ पौधे रोपित और दान करके लोगों को जागरूक करते रहेंगे। नेहा को मिलने वाले राष्ट्रीय युवा पुरस्कार की सूचना से स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार में भौतिक विज्ञान प्रवक्ता पद पर कार्यरत पिता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा काफी खुश और उत्साहित दिखे। उनका कहना है कि बेटियां किसी से कम नहीं होती हैं बशर्ते उन्हें सही मार्गदर्शन, अच्छा माहौल और उचित अवसर उपलब्ध कराए जाएं। नेहा की इस उपलब्धि पर तमाम जिलावासियों ने उसे बधाई व शुभकामनाएं दी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know