कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग माता-पिता को, सम्पत्ति के लिए पीटकर जान से मारने की कोशिश
कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग माता-पिता को, सम्पत्ति के लिए पीटकर जान से मारने की कोशिश।
दुखी माता-पिता ने कलयुगी बेटे व बहू को किया अपनी जमीनी सम्पत्ति से बेहदखल।
बिधूना औरैया:- कलयुगी बेटे ने माँ-बाप को पीटकर घायल कर दिया,कोतवाली क्षेंत्र के निवासी ग्रीसचंन्द् गुप्ता व उनकी पत्नी द्वारा बताया गया कि हमारे एक ही बेटा हैं, जिसका नाम प्रशान्त गुप्ता व उसकी पत्नी द्वारा हमारे ऊपर कई बार जान से मारने की साजिश की गई, आज जब हदतक माता-पिता के साथ मारपीट करने लगे,पिता ग्रीसचंन्द् गुप्ता ने आपनी जान बचाकर बाहर भागकर निकलकर सौर मचाया तब जाकर मुहल्ले वालों ने देखा की माता- मंजू देवी उर्फ रानी की हालद विहोशि में व बेहद गंभीर चोट आई हैं, बेटे के आचरण से दुखी माता-पिता ने 112 पर सुचना देकर सुरक्षा की गुहार लगाई, बेटा व बहू ने अपने बूढी मां को पीटता हैं, इस मामले में कई बार मुहल्ले में पंचायत भी हो चुकी हैं, मगर उसके ऊपर किसी बात का कोई असर नहीं होता।अब फिर से प्रशान्त गुप्ता व उनकी पत्नी ने पीटकर घर से बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर दी। दुखी माता-पिता ने आपने बेटे प्रशान्त गुप्ता को आपनी जमीनी सम्पति से बेहदखल कर दिया हैं। माता मंजू देवी ने बताया की आज से प्रशान्त गुप्ता के साथ हमारा कोई भी रिश्ता नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know