बाढ़ में फंसे चार परिवारों को अभी तक नही निकाल पाया बिधूना तहसील प्रशासन,नायब तहसीलदार पहुंचे पांच सौ रुपए देकर बला टाली
.*बाढ़ में फंसे चार परिवारों को अभी तक नही निकाल पाया बिधूना तहसील प्रशासन,नायब तहसीलदार पहुंचे पांच सौ रुपए देकर बला टाली*
*ब्रेकिंग कंचौसी*
सहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत ढिकियापुर में भारी वर्षा में आई बाढ़ में फंसे चार परिवार आफत में,अधिक जल भराव के कारण परिवार का कोई सदस्य बाहर नही निकल पा रहा है,घर का राशन पानी भी समाप्त हो चुका है,छोटे छोटे बच्चे बीमार हो चुके है, जल भराव के कारण चारो तरफ की गंदगी ने चारो परिवार को घेर लिया है,चारो परिवार को निकाल कर अगर दूसरी जगह शिफ्ट नही किया गया तो गंदगी के कारण महामारी संक्रामक रोगों की चपेट में न आ जाए,चारो परिवार बुरी तरह से भयभीत है,फिलहाल जनपद औरैया की तहसील से नायब तहसीलदार को मदद के लिए भेजा गया है,अभी तक बाढ़ में फंसे लोग नही निकाले गए है,और न ही प्रशासन की तरफ से भोजन राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई।जान जोखिम में डालकर परिवार के सदस्य नायब तहसीलदार के बुलाने पर मिले,जब परिवार के सदस्य बोले कि पूरा परिवार बाढ़ में फंसा है,भोजन की सामग्री भी समाप्त है, तब बडी मन्नते करने पर नायब तहसीलदार द्वारा पांच सौ रुपए की धनराशि प्रदान की गई है,फिलहाल प्रशासन बाढ़ में फंसे परिवारों को बाहर निकालने की कोई जहमत नहीं उठाई है,पूरा जिम्मा ढिकियापुर प्रधान पर डाल दिया गया है,अब देखते है, कि बाढ़ में फंसे परिवारों को कौन निकालता है,उधर फंसे परिवारों में एक पत्रकार का भी परिवार है, पत्रकार परिवार ने जिलाधिकारी,औरैया, पुलिस,प्रशासन, व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई है,लेकिन लापरवाही की सीमा आज पहुंचे नायब तहसीलदार बिधूना भी नही निकलवा पाए,बाढ़ में फंसे परिवारों को।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know