प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 श्री शिवपाल सिंह यादव जी (पूर्व कैबिनेट मंत्री)ने जसवन्त नगर में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र का निरीक्षण किया
प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 श्री शिवपाल सिंह यादव जी (पूर्व कैबिनेट मंत्री)ने जसवन्त नगर में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र का निरीक्षण किया व अपनी विधायक निधि से 20,00000 रुपये ऑक्सीजन प्लांट के लिए दिए और अपनी विधायक निधि से कराए गए कार्यो का लोकार्पण किया मा0 अध्यक्ष जी ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा *जहां हम होंगे वहां सरकार होगी। बिना प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश में कोई भी सरकार नहीं बनेगी।* सरकार बनने के बाद प्रत्येक घर से एक बेटा और बेटी को नौकरी दिलाएंगे इसके अलावा बिजली बिल माफ करके ढाई सौ यूनिट बिजली फ्री दिलाई जाएगी।
इस दौरान प्रसपा नेता पूर्व सांसद/विधायक रघुराज सिंह शाक्यजी, महावीर सिंह यादवजी, प्रो. बृजेश यादव जी, अनुज मोंटी यादवजी, अजेंद्र सिंह गौर जी, राहुल गुप्ता जी,जिलाध्यक्ष सुनील यादव जी, शुशांत वर्मा जी,शुभाष गुप्ता जी, के के यादवजी , अनिल यादव जी, विश्वनाथ सोनू यादव जी, फरहान शकील जी, पंकज यादव पिंटू प्रधान जी, कामिल कुरैशी जी, आलोक दीक्षित जी,खन्ना यादव जी , बजरंगी यादव जी, मयंक बिधौलिया जी, विकास गुप्ता विक्की , कृष्णा यादव, अनुज यादव,अमर प्रताप यादव जी, आधार यादव जी , गोपाल गुप्ता, आदि पार्टी के सभी सम्मानित नेतागण एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know