आयुक्त ने निर्माणाधीन उपरगामी सेतु के सर्विस रोड का निर्माण शीघ्र पूरा कराने के दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश न्यूज21
●निर्माणाधीन उपर गामी सेतु के निर्माण की प्रगति में तेजी लाई जाए- आयुक्त
गोण्डा:आयुक्त, देवीपाटन मंडल श्री एस0वी0एस0 रंगाराव ने आज मिश्रौलिया चौकी स्थित बहराइच रोड पर समपार संख्या-262 स्पेशल पर निर्माणाधीन ऊपरगामी सेतु एवं बनाए जा रहे सर्विस रोड का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने यातायात को सुचारू रूप से संचालित किए जाने हेतु बनाए जा रहे सर्विस रोड के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को आवागमन की सुविधा हो सके।आयुक्त ने विगत दिनों अपने निरीक्षण में आवागमन की असुविधा के दृष्टिगत निर्देशित किया था कि शीघ्रातिशीघ्र सर्विस रोड का निर्माण कराया जाए। उसी क्रम में उन्होंने आज उपरगामी सेतु एवं सर्विस रोड के निर्माण की प्रगति का आकस्मिक निरीक्षण किया। *आयुक्त ने निर्देश दिया है कि सर्विस रोड के कार्य में तेजी लाकर उसे शीघ्रातिशीघ्र पूरा कराया जाए ताकि आमजन को सुविधाजनक आवागमन मिल सके। आयुक्त ने कहा कि उनके द्वारा 4 दिनों के पश्चात निर्माण की प्रगति का पुनः निरीक्षण किया जाएगा।इस अवसर पर आयुक्त को बताया गया कि उपरगामी सेतु के कार्य में 30% तक प्रगति हुई है।
आयुक्त ने उपरगामी सेतु के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि सेतु के संरेखण में पड़ने वाले वृक्षों तथा विद्युत पोलों को त्वरित गति से शिफ्ट कराने हेतु संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रबंधक, उ०प्र० सेतु निगम श्री सुनील श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट मैनेजर श्री के०के० श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know