उम्मीद संस्था ने वायु शुद्धि के लिए किया हवन
उत्तर प्रदेश न्यूज21गौतम बुद्ध नगर मनोज तोमर गौतम बुद्ध नगर।उम्मीद संस्था ने गांव दुजाना में उत्तम स्वास्थ्य और मानव कल्याण के लिए हवन पूजा का आयोजन किया इसमें उम्मीद संस्था के सदस्यों ने ऑनलाइन हिस्सा लिया उम्मीद संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर एवं जागेश कुमार ने बताया कि संस्था लगातार क्षेत्र में वायु शुद्धि के लिए हवन करा रही है संस्था से जुड़े मास्टर हुकम सिंह आर्य गांव दुजाना में औसतन एक हवन रोज करते हैं और लोगों को भी वायु शुद्धि हवन करने के लिए प्रेरित करते हैं कोरोना जैसे महामारी से निजात पाने के लिए प्रत्येक घर में वायु शुद्धि हवन करने के लिए प्रत्येक भारतीय को संकल्प लेना चाहिए भारतीय किसान यूनियन अबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास ने बताया कि संस्था क्षेत्र में लगातार प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए हवन पूजा करती रहती है संस्था के संरक्षक मास्टर ब्रह्म सिंह एवं जयपाल सिंह नागर हवन करने से वातावरण में संक्रमण फैलाने वाले जीवाणुओं नष्ट हो जाते हैं आसपास के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है मुख्य रूप से ऑनलाइन तथा ऑफलाइन रामपाल सिंह, मास्टर ब्रहम सिंह, जयपाल सिंह संजीव,अग्निवेश,जागेश कुमार, मास्टर हुकम सिंह आर्य,चौधरी गुरूजी मुकद्दाम, जुल्फी सिंह राजकुमार रूपबास,महेंद्र सिंह,अंकित,अरुण, टुकू, अनविका,आव्या प्रियांशी,दीपांशी,शुभम, वरुण, दक्ष,अभय प्रताप, आदि संस्था के लोग उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know