जून होगा मलेरिया रोधी माह 30 दिन चलेगा खास अभियान : चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी
उत्तर प्रदेश न्यूज21गौतम बुद्ध नगर मनोज तोमर
गौतम बुद्ध नगर : स्वास्थ्य विभाग जून महीने को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाने जा रहा है। पूरे माह मलेरिया की रोकथाम के लिए कई अभियान चलाए जाएंगे और गांवों में जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा। विभाग की तरफ से गांवों में ‘हर रविवार मच्छर पर वार" का नारा दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजीव सारस्वत का कहना है कि सभी मलेरिया संदिग्ध मरीजों की आरडीटी किट से की जाएगी। अगर मलेरिया की पुष्टि होती है तो तत्काल मरीज को इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।डॉ संजीव सारस्वत ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है। सभी गांवों में टीम गठित की गई हैं। 1 से 30 जून तक ग्राम स्तर पर आशा व ए एन एम के द्वारा कई तरह की गतिविधि चलाई जाएंगी। जिसमें बुखार के रोगियों का पता लगाना तथा ऑन स्पॉट आर डी टी किट द्वारा मलेरिया की जांच करना तथा जन समुदाय में मलेरिया रोग के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना, मलेरिया रोग से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जन समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करना, रैली, स्लोगन लेखन, जागरूकता गोष्ठी, वालराइटिंग तथा अन्य साधनों द्वारा जनसमुदाय को मलेरिया से बचाव हेतु जानकारी प्रदान कराना प्रमुख कार्य होंगे।
इसके अलावा जनसमुदाय को मच्छर (वेक्टर) के प्रजनन स्थलों, जल पात्रों को खाली कराने जैसे कूलर, पानी के टैंक, गमले, पशु-पक्षियों के पीने के पात्र एवं नारियल के खोल, प्लास्टिक की कप, बोतल एवं अन्य निष्प्रयोज्य सामग्री को समाप्त किए जाने के व्यवहार के सम्बन्ध में जनसमुदाय को अवगत कराया जायेगा। गांव गांव "हर रविवार मच्छर पर वार" कार्यक्रम का क्रियान्वयन अत्यन्त प्रभावी ढंग से कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। ग्राम स्वच्छता समिति के सहयोग से मच्छर के प्रजनन स्थलों में एण्टीलार्वल छिड़काव करवाया जाएगा।मलेरिया रोधी माह को सफल व प्रभावी बनाने हेतु सतेंद्र सिंह स्वास्थ शिक्षा अधिकारी कार्यक्रम की निगरानी करेंगे। संजय कुमार स्वास्थ पर्यवेक्षक, दिनेश कुमार स्वास्थ पर्यवेक्षक टीम के साथ सक्रिय रूप से कार्य निर्वहन करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know