तिस्ती क्षेत्र के एक कोटे दार पर घटतौली का आरोप लगा SDM अंजू वर्मा से की शिकायत तो सप्लाई अधिकारियों ने बैठ कर बटाया गेहूँ चावल
उत्तर प्रदेश न्यूज21
कानपुर देहात:तहसील रसूलाबाद एक तरफ मानव समाज जहां कोरोना जैसी घातक माहमारी से जूझ रहा और लोगों को इस बीमारी से निपटने के लिए लाख उपाय कर रही सरकार हर सम्भव मदत कर रही तो वहीं कोटे दार अपनी घटतौली से वाज नहीं आ रहे जिसका जीता जागता उदाहरण तिस्ती के अकौड़िया में देखने को मिला तिस्ती कोटेदार इंद्रेश सिंह जहां अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए लखनऊ के अस्पताल में भरती है जिसके चलते खाद्यान को अकौड़िया की महिला कोटेदार अनीशा बेगम स्वर्गीय मुहम्मद इकवाल के यहाँ दूकान अटैच कर दी थी जिसके चलते आज तिस्ती के लाभार्थी अपना गेंहूँ चावल लेने गए तो उसने प्रति यूनिट के हिसाब से प्रति किलो कम दे रहा था जिसके चलते कोटेदार के पुत्र पर घटतौली का आरोप लगा हंगामा काटने के साथ SDM अंजू वर्मा से शिकायत की तो तत्काल उप जिलाधकारी ने खाद्य विभाग रसूलाबाद के अधिकारियों को भेज कर मौके पर सबको पूरा गल्ला अपने सामने बैठा कर वितरण कराया तब जा कर लोग शांत हुए और वहीं बाबू संजय सिंह ने कोटेदार को सख्त चेतावनी देकर भविष्य में ऐसा न् करने की हिदायत दी क्या ऐसे भृष्ट कोटे दारों पर सरकार अंकुश लगा पाने में कामयाब हो पाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know