SDM ने नई गाइड लाइन से मेडिकल एवं किराना दुकान 24 घण्टे खोल सकते हैं,व्यापारियों दुकानदार मास्क एवं सैनिटाइजर का करे प्रयोग
शनिवार को एसडीएम राशिद अली खान, सीओ मुकेश प्रताप सिंह ने कस्बे के भगत सिंह चौराहा, फीडर रोड, लोहा बाजार में मेडिकल स्टोरों पर पहुंचकर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ जांच आरम्भ की जिसे देख कुछ मेडिकल स्टोर के स्वामी दुकानों में तालाबंदी कर गायब हो गये। इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों से सत प्रतिशत मास्क लगाने सैनिटाइजर का प्रयोग करने तथा ग्राहकों को मास्क लगवाकर ही दवाएं देने की बात कही।एसडीएम राशिद अली खान ने गाइड लाइन की जानकारी देते हुये कहा कि लॉक डाउन के दौरान फल, सब्जी की दुकानें पूर्वत खुलेगी 11 बजे तक खुलेगी इसके अलावा मेडिकल स्टोर एवं किराना दुकानदार 24 घण्टे दुकानों को अब खोल सकते हैं। इस दौरान सीओ मुकेश प्रताप सिंह ने कहा कि अनावश्य मूल्यबृद्धि के लिये गोपनीय टीमें लगी हुई है। यदि कही से कोई शिकायत इस प्रकार की मिलती है और सत्य पायी गयी तो ऐसे दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know