भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा PWD का डामरीकरण
उत्तर प्रदेश न्यूज21
कानपुर देहात:रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के भग्गा निवादा से मद्दू पुल के पहले से महज 2 किलोमीटर सड़क का नवीनी करण होना है जिसमे गढ्ढो में गिट्टी के साथ डस्ट का प्रयोग किया जा रहा और डामरीकरण के नाम पर महज एक औपचारिकता भर ही निभाई जा रही ग्रामीणों की माने तो महज दो किलोमीटर केवल 14 लाख रुपये में ठेका वाह वो भी ऐसा काम आज बने कल उखड़े लाख जतन करले भाई योगी सरकार लेकिन भ्रष्टाचार में डूबे भ्रष्ट अधिकारियों में जरा भी खौप नहीं एक तरफ सूबे के मुखिया गरीबों असहाय दबे कुचलों के लिये नई नई योजनाओं की सौगात दी जा रही तो वहीं बैठे सरकारी तंत्र की मशीनरी दीमक की तरह सरकार को चाटने में लगी हुई और भ्रष्टाचार के परिन्दे अपने काले गोरख धंधा में फलफूल रहे जिसका आईना जनता ने अभी हुए त्रियस्त्रीय चुनाव में सरकार को दिखा दिया लेकिन कमीशन खोर मशीनी तन्त्र मानने को तैयार ही नहीं जहां सड़कों का निर्माणाधीन काम हो अथवा नवीनी करण सड़के बन जाने के तीन महीने बाद ही उखने लगती मानों वर्षों पहले बनी हो यही हाल इस सड़क के नवीनी करण में खेल खेला जा रहा कुछ जहां देखा सही है वहाँ तो छोड़ ही दी।
आखिर में ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के साथ कमीशन खोर ठेकोदारों पर क्या लगाम लगा पाएगी य फिर जाँच का हवाला देकर अधिकारी यहीं निपटा लेगें अब देखने वाली बात होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know