सरकारी भूमि पर खड़ी लकड़ी के बिना अनुमति के हो रही कटान
*सरकारी भूमि पर खड़ी लकड़ी के बिना अनुमति के हो रही कटान*
*प्रधान ने मनमानी पर आक्रोश जताते हुए की शिकायत पुलिस ने कार्रवाई का दिया भरोसा*
*बिधूना,औरैया।* छछूंँद ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर खड़ी लकड़ी दबंगों द्वारा बिना अनुमति के कटान कराए जाने को लेकर प्रधान ने नाराजगी जताते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का भरोसा दिया है।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के विकासखंड अछल्दा की ग्राम पंचायत छछूंँद के प्रधान शिशुपाल दिवाकर ने अछल्दा थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर यूकेलिप्टस समेत तमाम हरे पेड़ खड़े हैं जिन्हें गांव के ही संतोष कुमार शाक्य द्वारा दबंगई के बल पर सरेआम कटवाया जा रहा है जिससे ग्राम पंचायत के राजस्व को जहां नुकसान पहुंच रहा है वही पर्यावरण को भी खतरा पैदा हो रहा है।प्रधान की शिकायत अछल्दा थाने के उपनिरीक्षक अमर सिंह पटेल में मौका मुआयना कर अवैध रूप से कटान होते पाया जिस पर उन्होंने दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know