उपनिरीक्षक पवन कुमार को दी गयी शोक सलामी*-
औरेया । उपनिरीक्षक पवन कुमार को दी गयी शोक सलामी*-
दिबियापुर में तैनात उप निरीक्षक पवन कुमार यादव की सड़क दुर्घटना में दु:खद मृत्यु हो गयी जिनके पार्थिव शरीर की अन्तिम विदाई पुलिस लाइन औरैया में पुष्प अर्पित व शोक सलामी देकर की गयी। शोक सलामी में पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय शिष्य पाल क्षेत्राधिकारी महोदय तथा लाइन का समस्त अधि0/कर्म0गणों द्वारा उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शान्ती की प्रार्थना की गयी इस दु:खद मौके पर उनके परिवारीजन व समस्त अधि0/कर्म0गण मौजूद रहें बल्लू शर्मा की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know