जल्द से जल्द शुरू की जाए पाइप पेयजल योजना डीएम
*जल्द से जल्द शुरू की जाये पाइप पेयजल योजना - डीएम*
*जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत 66 डीपीआर तैयार*
*कमेटी द्वारा तैयार डीपीआर को दिया जाएगा अनुमोदन*
*औरैया सोमवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की समस्त ग्रामीण बस्तियों को पाइप पेयजल योजना के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराए जाने के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गई जिसमें जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा तैयार की गयी डीपीआर की स्थिति डीपीआर का अनुमोदन पर चर्चा की गयी। शासन की इस महत्वपूर्ण योजना को धरातल पर लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।_
_बैठक के दौरान एक्सईएन जल निगम के द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया जल मिशन शक्ति के तहत जिले में ग्रामीण बस्तियों के लिए 312 पाइप पेयजल योजना की शुरुआत की जानी है। प्रत्येक घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना शासन का मुख्य उद्देश्य है। अभी तक 66 डीपीआर तैयार की गई हैं जिसको कमेटी के माध्यम से अनुमोदन किया जाएगा। इस पर जिलाधिकारी ने एक्सईएन जल निगम को निर्देश किए जिला स्तर पर एक कमेटी गठित की जाए उसके अनुमोदन के बाद ही डिमांड शासन को भेजी जाए। इंडियन हूम पाइप लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए जो भी डीपीआर आप लोगों के द्वारा बनाई जा रही है उसमें जमीन ग्राम पंचायत की होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान लेखपाल मौके पर होना चाहिए जिससे बाद में कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो। इसके लिए संबंधित उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं इसके बाद जो लेखपाल आपके कार्य में सहयोग नहीं करेंगे उनके प्रति कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ जिलाधिकारी ने एक्सईएन जल निगम को निर्देश दिए जल मिशन शक्ति की प्रचार प्रसार हेतु जो एनजीओ लगाए गए हैं। ग्रामीणों को जागरूक करने के लिये उनके द्वारा जो भी कार्य किया जाए उसका ब्यौरा रजिस्टर पर नाम व मोबाइल नंबर सहित दर्ज होना चाहिए जिससे मालूम किया जा सके कि एनजीओ द्वारा लोगों को जागरूक के लिए कितने लोगों से संपर्क किया गया। बैठक में वनाधिकारी सुंदरेशा सहित सभी संबंधित अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।_
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know