लॉकडाउन के बावजूद खुलती मिठाई की दुकान पुलिस के दुहरे रवैये से आम दुकानदारों में आक्रोश डीएम एसपी से होगी शिकायत
*लॉकडाउन के बावजूद खुलती मिठाई की दूकान*
*पुलिस के दुहरे रवैये से आम दुकानदारों में आक्रोश डीएम एसपी से होगी शिकायत*
*बिधूना,औरैया।* तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण भले ही लॉकडाउन घोषित है लेकिन बिधूना कस्बे में पुलिस के दोहरे रवैए से एक चहेते मिठाई विक्रेता रमाकांत से पुलिस की सांठगांठ से दुकान खुलवा कर सरेआम लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़वाई जाती देखी जा रही है। पुलिस की शह पर मिठाई की सिर्फ एक दूकान खोले जाने को लेकर कस्बे के अन्य दुकानदारों में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश है पीड़ित दुकानदारों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से करने का निर्णय लिया है।
तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण शासन द्वारा घोषित किए गए लॉकडाउन की कुछ पुलिस कर्मियों की शह पर बिधूना कस्बे मे धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। आलम यह है कि यूं तो पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पूरी तत्परता दर्शाती नजर आती है लेकिन अछल्दा रोड पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के सामने वाली सड़क पर स्थित रमाकांत की स्वीट हाउस की दुकान पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सरेआम खोली जाती है। इस दुकान पर बिधूना कोतवाली की अधिकांश पुलिसकर्मी अक्सर ही आते जाते रहते हैं और निःशुल्क मिठाई और नमकीन का जमकर आनंद उठाते हैं जिससे इन पुलिसकर्मियों की मेहरबानी से बेखौफ होकर यह दुकान खोली जाती है और दुकान पर खरीदारों के भीड़ कोरोना से बचाव के निर्धारित नियमों का उल्लंघन करती दिखती है। किंतु दुकान पर अक्सर मौजूद रहने वाले बिधूना कोतवाली की कई- कई पुलिसकर्मी चुप्पी साधे नजर आते हैं जबकि अन्य दुकानें खोलने पर पुलिसकर्मी दुकानदारों के साथ अभद्रता करने के साथ उनके विरुद्ध कार्रवाई करने से नहीं चूकते हैं। पुलिस कर्मियों की इस इस दोहरी नीति से आक्रोशित कस्बे के अन्य दुकानदारों ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम से करने का निर्णय लिया है। बल्लू शर्मा की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know