त्रियस्त्रीय चुनाव सम्पन्न होते ही ब्लॉक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत के जिलाध्यक्ष सरगर्मी हुई तेज
उत्तर प्रदेश न्यूज21
◆जगदेव कुरील की दावेदारी से अन्य प्रत्यासियों में मची खलबली
कानपुर देहात:विकास खण्ड रसूलाबाद से ब्लॉक प्रमुख के प्रबल दावेदारों की प्रमुखता से छुन्नी द्विवेदी महेरा की अन्य प्रत्यासियों से मजबूत मानी जा रही राजनीत के धुरंधरों में अपनी निजी व्यवहारिकता के साथ मिलन सार व मृदुभाषी व अन्य राजनीतिक लोगों में अपनी मजबूती बनाये हुए हैं जिसके चलते अन्य दावे दारों की राजनीत गड़बड़ाने लगी।
वहीं क्षेत्र पंचायत के हुए चुनावों में अब जिलाध्यक्षी के लिए लोगों ने अपनी अपनी जुगत भिड़ानी शुरू करदी जिसमे निर्दलयी प्रत्यासी के रूप में जगदेव कुरील की पत्नी सरला देवी को क्षेत्र की जनता ने अपार जन समर्थन देकर जिलाध्यक्षी के लिए राह आसान करदी थी जगदेव कुरील एक प्रखर राजनीतिज्ञ व सरल सुभाव मृदुभाषी के साथ जनता में अपनी अच्छी पकड़ बनाये रखने के साथ अन्य दलों के नेताओं से भी अपने मधुर सम्बन्ध रखने वाले गरीबों की मददत करने के लिए सदैव सेवा भाव रखने वाले छोटा हो या बड़ा सबको प्यार व सम्मान देने वालों में समाज मे समता मूलक भाव रखने वाले व्यक्ति हैं जिसके चलते बसपा में एक जिम्मेदारी निभाते हुए अच्छा अपनी पार्टी के लिए सहयोग किया इसके बाद अब निर्दलीय के रूप में अपनी पत्नी सरला देवी को चुनाव लड़ाकर एक अच्छे जनाधार के साथ क्षेत्र की जनता ने अपना भरपूर जन समर्थन देकर आगे के लिए राह आसान करदी वहीं जिलाध्यक्ष की लिए अपनी दावे दारी पेश कर लोगों के समीकरण बिगड़ने लगे तो वहीं अन्य प्रत्यासियों के चेहरों में साफ चिंता की लकीरें देखी जा सकतीं हैं अब देखना होगा इस राजनीत की बिछी सतरंज रूपी विसात में कौन बाजी मारने में सफल होता है कहीं जातीय आधार पर दम भर रहे तो कहीं अपनी जुगत भिड़ाने में लगे हुए हैं लेकिन इन सबके बीच जगदेव कुरील अन्य लोगों से प्रबलता के साथ सबल दिखाई पड़ रहे हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know