जनपद में आज से शुरू होगा विशेष जागरूकता अभियान
उत्तर प्रदेश न्यूज21
●लक्षण युक्त व्यक्ति की नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर होगी जांच
इटावा:जनपद में बढ़ रहे करोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ विभाग ने कमर कसी है इसी के तहत विशेष जागरुकता अभियान शुरू किया गया है। जिसमें स्वास्थ विभाग ने पल्स पोलियो की तर्ज पर घर घर जाकर लोगों को जागरुक बनाना और करोना के प्रति और उनके लक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने पर प्राथमिकता दी जाएगी। सर्दी जुखाम ,खांसी, बुखार आदि लक्षण मिलने पर मरीजों को घर पर मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी ।फिलहाल यह अभियान 5 दिनों तक तक चलेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी डी भिरोरिया ने बताया की गृह भ्रमण के दौरान 2 सदस्य टीम को कोरोना के नवीन लक्षणों रोग से बचाव के उपाय उपलब्ध जांच व उपचार सुविधाओं के विषय में लोगों को अवगत कराएगी। साथ ही दवा किट भी दी जाएगी उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर ही कार्य योजना बनाई जा रही है। हर टीम में आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता अथवा निगरानी समिति के सदस्य उपलब्धता के आधार पर केवल दो सदस्य ही चयनित किए जाएंगे। यह विशेष अभियान 5 दिनों तक चलेगा आवश्यक होने पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है हर टीम को मेडिसिन किट भी उपलब्ध कराई जा रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया इस अभियान में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन होगा ।और उन्होंने सभी से अपील की है, जागरुकता अभियान में सभी जनपद वासियों सहयोग प्रदान करें ।और भीड़ भाड़ वाले स्थान पर ना जाएं। घर से निकलने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा यह अभियान जनपद वासियों के लिए सहायक सिद्ध होगा और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अस्वस्थ लोगों को दवा व सामान्य जानकारियां आसानी से पहुंचाई जा सकेंगी इसलिए मैं आशा करता हूं सभी जनपद वासी टीम के सदस्यों के साथ पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।
विशेष जागरूकता अभियान के प्रमुख बिंदु
पल्स पोलियो की तर्ज पर घर-घर चलेगा जागरूकता अभियान
प्रत्येक टीम को मिलेगी छह मेडिकल किट।
लक्षण युक्त व्यक्ति की नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी जांच को प्राथमिकता दी जाएगी।
सर्दी खांसी जुखाम बुखार आदि लक्षण मिलने पर मरीज को घर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी मेडिकल किट।
2 सदस्य टीम में 5 से 9 मई के मध्य पांच कार्य दिवसों में आशा के क्षेत्र के प्रत्येक घर का भ्रमण करेंगे और औषधियों का वितरण करेंगे।
अभियान हेतु आवश्यक औषधियां टीम के लिए मास्क ग्लब्स और सैनिटाइजर इत्यादि का प्रबंध मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन की ओर से किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know