भगवान विश्वकर्मा चौराहा घोषित करने को सौंपा ज्ञापन
*भगवान विश्वकर्मा चौराहा घोषित करने को सौंपा ज्ञापन*
*औरैया।* अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की एक बैठक शहर के मोहल्ला महावीर गंज स्थित शिव शक्ति आयरन स्टोर पर विगत दिवस संपन्न हुई। जिसमें बैठक कर परस्पर निर्णय लिए गये। इसके साथ ही भगवान विश्वकर्मा चौराहा घोषित करने के लिए एक प्रस्ताव पास कर इस आशय का ज्ञापन नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी को सौंपा गया है।
अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा की एक बैठक विगत दिवस शहर के मोहल्ला महावीर गंज स्थित शिव शक्ति आयरन स्टोर पर महासभा के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान महासभा के जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि शहर में विश्वकर्मा वंशजों व शिल्पकारों की बड़ी बस्ती है। बाजार भी शिल्पकारों से आवाद है। इसी के चलते 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की पूजा आराधना कर उनकी जयंती धूमधाम पूर्वक मनाई जाती है। बैठक में तय किया गया कि प्रस्ताव को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। इसके बाद प्रस्ताव को पारित कराकर शासन को भेजा जाए। नगर औरैया के किसी एक चौराहा का नाम भगवान विश्वकर्मा किया जाए। इस आशय का ज्ञापन जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी को दिया है। जिसमें कहा गया है कि जिस तरह से देवकली चौराहा व मंगला काली चौराहा का गठन किया गया है। इसी तरह से शासन को प्रस्ताव भेजकर भगवान विश्वकर्मा चौराहा का भी गठन किया जाए। बैठक में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय महासभा के महासचिव अवधेश शर्मा , ओम प्रकाश ओझा, प्रेम चंद्र शर्मा , हरिशंकर शर्मा , अखिलेश शर्मा , शिव प्रकाश शर्मा , रानी शर्मा , श्याम बाबू शर्मा , मुकेश शर्मा , राम स्वरूप शर्मा, दीपचंद शर्मा, संतोष शर्मा, रामजी शर्मा, निखिल शर्मा, राजेश शर्मा, आलोक शर्मा, रोहित शर्मा, रमेश चंद्र ओझा के अलावा तमाम शर्मा बंधु मौजूद रहे। बल्लू शर्मा की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know