बिधूना क्षेत्र में अवैध शराब का गोरखधंधा जोरों पर अवैध शराब के सेवन से हो सकते हैं बड़े हादसे पुलिस साधे चुप्पी अलीगढ़ कांड से भी नहीं ले रही सबक
*बिधूना क्षेत्र में अवैध शराब का गोरखधंधा जोरों पर*
*अवैध शराब के सेवन से हो सकते हैं बड़े हादसे पुलिस साधे चुप्पी अलीगढ़ कांड से भी नहीं ले रही सबक*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की नाक के तले सरेआम अवैध शराब की भट्ठियां धधक रही हैं। इस अवैध कच्ची शराब के सेवन से जन स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है इसके बावजूद यह सब जानते हुए भी अलीगढ़ में अवैध शराब से हुई मौतों के बावजूद पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं । चर्चा आम यह है कि इस अवैध शराब कारोबारियों से पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध धन उगाही की जाती है इसी कारण यह अवैध शराब के कारोबारी बेखौफ होकर शराब बनाकर बेचने में मशगूल हैं।
बिधूना नगर के मोहल्ला आदर्श नगर सूरजपुर के साथ ही कीरतपुर भटौरा, बलखंडपुर, इंद्पामऊ, बरके पुर्वा, भाईपुर व भिखरा आदि क्षेत्रीय गांवों में भी अवैध शराब बनाने बेचने का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है। सूत्रों से पता चला है कि इस अवैध शराब के कारोबारी शीरे में यूरिया नौसादर जानवरों की हड्डी का चूरा समेत विभिन्न रसायनिक पदार्थ मिलाकर अवैध कच्ची शराब तैयार करते हैं। अवैध शराब कारोबारियों द्वारा स्वास्थ्य के लिए घातक ऐसे रसायनिक पदार्थ मिलाए जाते हैं जिससे 12 घंटे के अंदर शराब बनाने के लिए लहन तैयार हो जाए। यह अवैध कच्ची शराब नशेड़ियों को काफी सस्ते मूल्य पर उपलब्ध हो जाती है , जिससे अधिकांश नशेड़ी स्वास्थ्य की परवाह किए बिना कच्ची अवैध शराब का सेवन करते हैं। ऐसा नहीं है कि पुलिस को इस अवैध शराब के गोरखधंधे की जानकारी नहीं है बल्कि जानते हुए भी पुलिस इस ओर से चुप्पी साधे रहती है। जब कहीं अवैध शराब पीने से बड़े हादसे होने की खबरें आती हैं तो अचानक बिधूना पुलिस भी एक-दो दिन अवैध शराब के विरुद्ध छापामार अभियान चलाकर अपनी जिम्मेदारी की रस्म अदायगी कर देती है और बाद में शांत बैठ जाती है। इस बार बिधूना पुलिस ने अभी तक अलीगढ़ में अवैध शराब से बड़े पैमाने पर हुई मौतों के बावजूद अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने की जहमत नहीं उठाई है।बुद्धिजीवियों का कहना है कि पुलिस जब किसी आरोपी को पकड़ती है तो ज्यादातर मामलों में पुलिस द्वारा आरोपियों को अवैध शराब के साथ चालान दिखाने में अधिक रूचि ली जाती है और ऐसे में पुलिस को अवैध शराब की भी जरूरत पड़ती है जो पुलिस को इन अवैध शराब कारोबारियों से समय-समय पर मुफ्त में शराब हासिल हो जाती है। क्षेत्र में बागड़ व्हिस्की के नाम से मशहूर इस अवैध शराब के सेवन से अब तक सैकड़ों के गृहस्थियां उजड़ चुकी और तमाम लोग शराब के सेवन से जान से भी हाथ धो चुके हैं किंतु इसके बावजूद बिधूना छेत्र में यह अवैध शराब का कारोबार थम नहीं रहा है जिससे किसी भी समय क्षेत्र में किसी बड़े हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस संबंध में पूछे जाने पर बिधूना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशांक राजपूत ने बताया है कि पुलिस की शह पर अवैध शराब कारोबार नहीं हो रहा है पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जा रही है। बल्लू शर्मा की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know