बिधूना में शराब की दुकानों पर मारा छापा
* ब्रेकिंग न्यूज* औरैया
बिधूना में शराब की दुकानों पर मारा छापा दो शराब विक्रेताओं को भेजा जेल स्टॉक में हेर फेर करने व सील खुली होने पर उप जिलाधिकारी बिधूना राशिद अली खान सीओ मुकेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक औरैया राजस्व टीम के अनूप बाजपेई व राजबहादुर सिंह व अजय सिंह थाना पुलिस बिधूना द्वारा अचानक सरकारी शराब की दुकानों पर छापा मारा गया जिसमें दिबियापुर रोड स्थित ठेका देसी शराब पर शराब में हेर फेर करने स्टॉक में गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से ठेकेदार विक्रेता को जेल भेज दिया गया तथा अंग्रेजी शराब विक्रेता किशनी रोड बिधूना को बोतल की खुली पैकिंग बिक्री पर तत्काल प्रभाव से जेल भेज दिया गया तथा उप जिलाधिकारी बिधूना राशिद अली खान सीओ मुकेश प्रताप सिंह द्वारा कहा गया कि तहसील स्तर पर कही भी शराब बिक्री पर हेर फेर तथा कुछ भी मिलावट संबंधी कोई भी सूचना प्राप्त होती है उस दुकान पर छापा मारा जाएगा तथा उसको जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी और उसका ठेका निरस्त करने की प्रक्रिया जारी की जाएगी ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know