*तेज रफ्तार का कहर जारी
जनपद कानपुर देहात
*तेज रफ्तार का कहर जारी*
दो वाइकों की हुई आमने सामने भिड़ंत
तीन पुरुषों सहित एक महिला गम्भीर रूप से घायल एक की हालत चिंताजनक
कोतवाली क्षेत्र रसूलाबाद के रामदुलारी इंटर कालेज के सामने तरौली में दो वाईके आपस मे भिड़ गईं जिसमे चन्द्रभान पुत्र मिठ्ठूलाल व जावित्री पत्नी मिठ्ठूलाल निवासी अली पुर रामहार अपनी डिस्कवर गाड़ी से रसूलाबाद से अपने घर जा रहे थे जैसे वह तरौली इंदर कालेज के सामने आए तो सामने तेज रफ्तार से पैशन प्रो नैला की तरफ से दो लोग आ रहे और सामने ही टक्कर मार दी दोनो लोग मौके पर ही गिर पड़े राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर चौकी इंचार्ज अनिलेष यादव ने आनन फानन एक प्राइवेट लोडर को रोक कर तत्काल सभी घायलों को CHC अस्पताल रसूलाबाद भिजवाया जिसमे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नैला निवासी सन्तोष की हालत चिंता जनक बताई जा रही थी वहीं सूचना के बाद एकबार फिर एम्बोलेन्स पहुचने में नाकाम रही वहीं डायल हंड्रेड भी समय पर नहीं पहुंच पाई थी
दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई थी एकबार फिर पुलिस ने बिना देर किए मानवता जी मिशाल पेस करते हुए घायलों को उपचार के लिए प्राइवेट से भिजवाया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know